दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अस्पतालों की हालत इतनी खराब, लोग बिना दवाई के मर रहे...' स्वाति मालीवाल का AAP पर हमला - SWATI MALIWAL ON DELHI HOSPITAL

-राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने फिर AAP के खिलाफ खोला मोर्चा, अस्पतालों की हालत पर पूछ रहीं सवाल

Rajya Sabha MP Swati Maliwal attacked AAP for health model and poor conditions of hospital
स्वाति मालीवाल का AAP पर हमला (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 2:59 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 3:15 PM IST

नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी, पर दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को लेकर हमला बोला और कहा कि अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि लोग इलाज और दवा के बिना जान गंवा रहे हैं.

X पर एक पोस्ट में मालीवाल ने कहा,"दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत खराब है. लोग इलाज और दवा के बिना मर रहे हैं. फर्जी गारंटी कार्ड बांटकर जनता से झूठ बोला जा रहा है। मैं दिल्ली के दो और सरकारी अस्पतालों की हालत देखकर वापस आई हूं। आज मैं फर्जी स्वास्थ्य क्रांति का पर्दाफाश करूंगी!"

वहीं, इससे पहले स्वाति मालीवाल ने कुछ दिन पहले ही पार्कों की स्थिति का जायजा लिया था. जबकि इससे पहले स्वाति मालीवाल ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही महिला सुरक्षा का मुद्दा याद आने लगा. जबकि इससे पहले स्वाति मालीवाल सुल्तानपुर माजरा पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने पार्कों में फैली गंदगी पर हैरानी जताई. उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी.

सोमवार को बीजेपी ने जारी किया था आरोप पत्र

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी किया था. इस दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अन्ना हजारे को आगे बढ़ाया, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया और फिर भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए.

अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर साधा निशाना

अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि दिल्ली के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया था, फिर भी दो लाख से अधिक छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं. उन्होंने 24/7 स्वच्छ और मुफ्त पानी का वादा किया था, लेकिन आज हजारों परिवार पैसे खर्च करके टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं. उन्होंने दिल्ली में मुफ्त क्लीनिक और बड़े अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन आज 70 प्रतिशत मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं. एक्यूआई का स्तर कभी 1200 को पार कर गया था और अब भी 500 से ऊपर है. उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन उनकी पार्टी के आठ मंत्री, एक सांसद और 15 विधायक पहले ही जेल जा चुके हैं।"

ये सरकार सिर्फ जेल में जाने के लिए बनी है

इसके अलावा, अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार में कई घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा, "जल बोर्ड घोटाला, क्लासरूम घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, शराब घोटाला, डीटीसी घोटाला... यह कैसी सरकार है? हम दिल्ली को बचाने के लिए काम करेंगे. केजरीवाल भ्रष्टाचारियों के दोस्त और दिल्ली के अपराधी हैं. हम उन्हें माफ नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने जो गंदगी फैलाई है, उसे साफ करेंगे." ठाकुर ने कहा, "यह एकमात्र सरकार है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सभी जेल में थे. यह लोगों के लिए नहीं बल्कि जेल के लिए सरकार थी." बता दें 2020 के विधानसभा चुनावों में, AAP ने 70 में से 62 सीटें हासिल कीं, जबकि बीजेपी ने आठ सीटें जीतीं. जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव, फरवरी 2025 में होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 24, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details