नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नॉर्थ वेस्ट जिले के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक स्टील फैक्ट्री में मुनीम का काम करने वाले व्यक्ति जो कि रात को अपना काम खत्म कर स्कूटी पर नगदी लेकर जा रहा था, फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की और उसके बाद मुनीम की स्कूटी और रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से आरोपी फरार हो गए.
वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लूट के बाद हत्या : बीती रात नॉर्थ वेस्ट जिले के अशोक विहार इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अरिहंत स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले मुनीम जो कि अपने फैक्ट्री से काम खत्म कर मालिक का नकद कैश बैग में लेकर स्कूटी पर कहीं जा रहा था, जैसे ही वह फैक्ट्री से 50 मीटर की दूरी पर पहुंचे पहले से ही घात लगाए लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने पहले उसको गोली मारी और गोली मारने के बाद मुनीम की स्कूटी और कैश से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि स्कूटी में लगभग 6.30 लाख रुपए नगद था.
आनन फानन में मुनीम को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मुनीम को मृत घोषित कर दिया, और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई, हत्या और लूट की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आया और स्थानीय पुलिस के साथ जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और साथ ही क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया, फिलहाल नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस का दावा है कि जल्दी इस पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.
उधम सिंह पार्क के पास आरोपियों ने मारी गोली : पूरा मामला बीती रात लगभग 9:00 बजे का है इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि मुनीम के पैसे लेकर जाने की जानकारी पहले से बदमाशों के पास थी जिसकी वजह से उसकी फैक्ट्री से बाहर निकलते ही उधम सिंह पार्क के पास पहले उसकी स्कूटी को रुकवाया उसके सीने पर गोली मारी और उसके बाद भी वह कोशिश करता रहा लेकिन हमलावरों ने उसका बैग छीना और उसकी स्कूटी में लेकर मौके से फरार हो गए.
बाइक पर सवार छह लोग वारदात में शामिल : बताया यह जा रहा है कि लगभग छह लोग जो मोटरसाइकिल पर पहले से घात लगाए हुए थे उन्होंने इस हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट के बाद बदमाशों ने स्कूटी अलीपुर इलाके में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें :