नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सिलेक्ट सिटी मॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार शाम 5:44 बजे दक्षिण दिल्ली सेलेक्ट सिटी मॉल, साकेत में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद माल प्रशासन के द्वारा इसकी सूचना दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. आग की सूचना मिलते ही 6 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया.
फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से काम करते हुए आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, आग सिलेक्ट सिटी मॉल में स्थित पीवीआर ऑडी-3 सिनेमाघर के स्क्रीन में लगी थी. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. और सभी लोग सुरक्षित हैं. आग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना के समय मॉल में ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उसे वक्त पीवीआर स्क्रीन नंबर 3 पर चर्चित फिल्म छावा की स्क्रीनिंग चल रही थी. इस दौरान अचानक से पर्दे पर आग लग गई. सिनेमा हॉल में मूवी देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि सिनेमा हॉल में कई सारे एग्जिट गेट होने के चलते सभी लोग बड़ी आसानी से सिनेमाघर से बाहर निकल गए.
आग बुझाने के बाद, फायर ब्रिगेड द्वारा स्थिति का निरीक्षण किया गया और मॉल में सुरक्षा उपायों को लेकर अधिकारियों को सूचित किया गया. फिलहाल, मॉल में सामान्य स्थिति बहाल है. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग बहुत ही छोटी थी, जिस पर दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें :