सुल्तानपुर: MP-MLA की स्पेशल कोर्ट ने आप नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व सपा विधायक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा समेत 6 लोगों के खिलाफ MP-MLA कोर्ट से हुई सजा के बावजूद सरेंडर नहीं करने पर जारी गिरफ्तारी वारंट मामले में कोई राहत नहीं दी है. कोर्ट ने NBW बरकरार रखा है.
बीते 6 अगस्त को MP-MLA की स्पेशल कोर्ट ने निचली अदालत से हुई सजा के आदेश को बहाल रखते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सपा के अनूप संडा समेत 6 लोगों को बीते 9 अगस्त को सरेंडर करने का आदेश दिया था. जज के छुट्टी पर होने के कारण 9 अगस्त को मामले में सुनवाई नहीं हो सकी थी. 6 अगस्त को सरेंडर करने के आदेश के बावजूद 13 अगस्त तक सरेंडर नहीं किया गया. संजय सिंह के सदन की कार्यवाही में मौजूद होने और अन्य आरोपियों के स्वास्थ्य खराब का कारण बताकर सांसद संजय सिंह के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह मदन ने कोर्ट से समय मांगा था. पूरे मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए 13 अगस्त को समय मांगने की मांग को निरस्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 20 अगस्त को मामले में सुनवाई करने की तारीख दी थी.