रांची:जमीन घोटाला मामले में जब्त बीएमडब्ल्यू कार मामले में राज्यसभा सांसद धीरज साहू से ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. एजेंसी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त की गई बीएमडब्ल्यू कार को लेकर सांसद से पूछताछ कर रही है. वही एजेंसी के दफ्तर साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह भी ईडी के सवालों का सामना करने के लिए पहुंचे हैं.
क्या है धीरज साहू का मामला:गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू को ईडी ने समन कर 10 फरवरी को दिन के 11 बजे रांची के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था, जिसके बाद तय समय पर धीरज साहू ईडी दफ्तर पहुंचे. पूरे मामले में ईडी ने जांच में पाया है कि 29 जनवरी को दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास में छापेमारी के दौरान जो बीएमडब्लू जब्त की गई थी, वह धीरज साहू से जुड़ी है. हरियाणा की जिस कंपनी के नाम पर बीएमडब्लू रजिस्टर्ड है, उस कंपनी में धीरज साहू के परिवार की हिस्सेदारी है. ईडी को आशंका है कि यह गाड़ी गिफ्ट के तौर पर हेमंत सोरेन को दी गई है.
दो जगहों पर किया गया था सर्च:ईडी ने बीएमडब्लू से जुड़े मामले में कोलकाता में योगेश अग्रवाल और गुड़गांव में उनके ठिकानों पर सर्च किया था. ईडी की टीम उस कंपनी के पते पर भी गई थी, जिस पते पर बीएमडब्लू रजिस्टर्ड है. ईडी ने जांच में पाया है कि दिल्ली में हेमंत सोरेन जब कभी भी होते थे, उसी बीएमडब्लू गाड़ी का इस्तेमाल किया करते थे. ईडी को इससे जुड़ी कई फुटेज भी मिले थे.
साहू के ठिकानें पर बरामद 354 करोड़ का लिंक भी तलाश रही ईडी:पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस सांसद धीरज साहू के बीच कनेक्शन सामने आने के बाद अब 354 करोड़ रुपये की बरामदगी के मामले में भी ईडी मनी ट्रेल की जांच करेगी. आयकर छापेमारी के दौरान बरामद पैसों को भाजपा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बताया था, अब नए तथ्य आने के बाद ईडी मनी ट्रेल के बारे में भी धीरज साहू से पूछताछ करेगी.