ETV Bharat / state

मंजूनाथ भजंत्री फिर बने रांची डीसी, चुनाव की घोषणा से ठीक पहले हुआ था तबादला - IAS OFFICER MANJUNATH BHAJANTRI

2011 बैच के आईएएस अधिकारी एक बार फिर से रांची के डीसी बनाए गए हैं मंजूनाथ भजंत्री. चुनाव से पहले इनका तबादला किया गया था.

IAS OFFICER MANJUNATH BHAJANTRI
मंजूनाथ भजंत्री (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 8:35 PM IST

रांची: मंजूनाथ भजंत्री को दोबारा रांची के उपायुक्त पद की जिम्मेदारी दे दी गई है. 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के ठीक पहले उनका तबादला हुआ था. 2011 बैच के आईएएस अफसर मंजूनाथ भजंत्री को बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उनकी जगह रांची के डीसी बने वरुण रंजन को झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वरुण रंजन को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

चुनाव पूर्व ड्यूटी से हटाए गए थे भजंत्री

दरअसल, अक्टूबर माह में ही मंजुनाथ भजंत्री को रांची का उपायुक्त बनाया गया था. इसी बीच चुनाव के तरीकों की घोषणा होते ही 15 अक्टूबर को भाजपा के शिष्टमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिलकर मंजूनाथ भजंत्री को रांची के उपायुक्त पद से तत्काल हटाने की मांग की थी. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को ज्ञापन सौंपकर चुनाव आयोग की उस चिठ्ठी का हवाला दिया था, जिसमें आयोग द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने को कहा गया था. खास बात है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मंजूनाथ भजंत्री जमशेदपुर के डीसी थे, उस दौरान भी उन्हें चुनाव पूर्व पद से हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

रांची: मंजूनाथ भजंत्री को दोबारा रांची के उपायुक्त पद की जिम्मेदारी दे दी गई है. 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के ठीक पहले उनका तबादला हुआ था. 2011 बैच के आईएएस अफसर मंजूनाथ भजंत्री को बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उनकी जगह रांची के डीसी बने वरुण रंजन को झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वरुण रंजन को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

चुनाव पूर्व ड्यूटी से हटाए गए थे भजंत्री

दरअसल, अक्टूबर माह में ही मंजुनाथ भजंत्री को रांची का उपायुक्त बनाया गया था. इसी बीच चुनाव के तरीकों की घोषणा होते ही 15 अक्टूबर को भाजपा के शिष्टमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मिलकर मंजूनाथ भजंत्री को रांची के उपायुक्त पद से तत्काल हटाने की मांग की थी. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को ज्ञापन सौंपकर चुनाव आयोग की उस चिठ्ठी का हवाला दिया था, जिसमें आयोग द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने को कहा गया था. खास बात है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मंजूनाथ भजंत्री जमशेदपुर के डीसी थे, उस दौरान भी उन्हें चुनाव पूर्व पद से हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

हटाए गए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, बोकारो एसपी का भी हुआ तबादला

वंदना दादेल और मंजूनाथ भजंत्री पर चुनाव आयोग की नाराजगी की क्या है वजह, जानिए पूर्व सीनियर आईएएस की जुबानी - Election Commission Displeasure

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.