ETV Bharat / state

रांची में मनाया गया लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने रामविलास के सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प

रांची में लोजपा का स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामविलास के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.

Foundation Day Of LJP Ramvilas
रांची में लोजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल नेता और कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांचीः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का स्थापना दिवस रांची के डोरंडा स्थित प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को मनाया गया. इस दौरान लोजपा(आर) के कार्यकर्ताओं ने रामविलास के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण रामविलास पासवान के विचारों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान आजीवन गरीबों, दलितों के उत्थान को लेकर आवाज उठाते रहे. गरीबों और दलितों की जीवन भर आवाज उठाने के कारण उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया गया. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श हमेशा रहेंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का उद्देश्य "उस घर में दीया जलाना है..सदियों से जहां अंधेरा है" को पूरा करना है. इस मौके पर उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धा भाव के साथ याद किया गया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

इस मौके पर बिरेन्द्र प्रधान ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी युवाओं की पसंदीदा पार्टी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में झारखंड में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत मिली चतरा विधानसभा पर पार्टी के प्रत्याशी की अभूतपूर्व जीत हुई है.

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी यानी लोजपा की स्थापना रामविलास पासवान ने साल 2000 में की थी. रामविलास पासवान पहले जनता पार्टी फिर जनता दल और उसके बाद जदयू से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी. दलितों की राजनीति करने वाले रामविलास ने 1981 में दलित सेना संगठन की भी स्थापना की थी.

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राय, प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी, लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम राय, प्रदेश सचिव शिवजी कुमार, लाल बहादुर राम, रांची जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, रतन पासवान, ज्योति होरो, दीपिका होरो, हसन अली, कार्यालय सचिव राजेश रंजन वर्मा, राकेश मधुकर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

रांचीः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का स्थापना दिवस रांची के डोरंडा स्थित प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को मनाया गया. इस दौरान लोजपा(आर) के कार्यकर्ताओं ने रामविलास के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण रामविलास पासवान के विचारों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान आजीवन गरीबों, दलितों के उत्थान को लेकर आवाज उठाते रहे. गरीबों और दलितों की जीवन भर आवाज उठाने के कारण उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया गया. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श हमेशा रहेंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का उद्देश्य "उस घर में दीया जलाना है..सदियों से जहां अंधेरा है" को पूरा करना है. इस मौके पर उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धा भाव के साथ याद किया गया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

इस मौके पर बिरेन्द्र प्रधान ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी युवाओं की पसंदीदा पार्टी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में झारखंड में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत मिली चतरा विधानसभा पर पार्टी के प्रत्याशी की अभूतपूर्व जीत हुई है.

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी यानी लोजपा की स्थापना रामविलास पासवान ने साल 2000 में की थी. रामविलास पासवान पहले जनता पार्टी फिर जनता दल और उसके बाद जदयू से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी. दलितों की राजनीति करने वाले रामविलास ने 1981 में दलित सेना संगठन की भी स्थापना की थी.

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राय, प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी, लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम राय, प्रदेश सचिव शिवजी कुमार, लाल बहादुर राम, रांची जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, रतन पासवान, ज्योति होरो, दीपिका होरो, हसन अली, कार्यालय सचिव राजेश रंजन वर्मा, राकेश मधुकर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election Result 2024: चतरा की दोनों सीटों पर एनडीए की जीत, सिमरिया में उज्जवल ने खिलाया कमल

Jharkhand Assembly Elections 2024: लोजपाआर ने संकल्प पत्र किया जारी, चहुंमुखी विकास की बात कही

'जब तक जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता', चतरा में गरजे चिराग पासवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.