सिरसा: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पूरी तैयारी है. प्रदेश और देश की जनता इस बार मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर गठबंधन की जीत होगी और बीजेपी को धराशाही कर संसद में उनके गठबंधन के नेता पहुंचेंगे.
'देश की सबसे हॉट सीट रोहतक लोकसभा': राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक की सीट को देश और प्रदेश की सबसे बड़ी हॉट सीट बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की रोहतक सीट देश और प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी है, क्योंकि मेरे ही लोकसभा क्षेत्र में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने कांग्रेस की परियोजनाओं को अपना नाम दिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी और खट्टर सरकार को उनसे डर लग रहा है.
सूबे की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था में देश भर में हरियाणा दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में अब हरियाणा देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. हरियाणा में लगातार जंगल राज दिखाई दे रहा है. हर रोज कहीं अपहरण, तो कहीं हत्याएं हो रही हैं. भाजपा के 10 साल के शासन में अपराध और बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन पर आ गया है.
दीपेंद्र ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि केंद्र सरकार बताएं कि हरियाणा अपहरण, फिरौती और डकैती में नंबर वन और हत्या कर के मामले में दूसरे नंबर पर क्यों और कैसे पहुंचा है. हरियाणा में देश में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है यहां के युवाओं को सरकार नौकरी नहीं दे रही है. जिसके चलते यहां की युवा हरियाणा से बाहर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. चुनावी साल में ग्रुप डी की नौकरियां निकाल कर प्रदेश के युवाओं को चुनावी झुनझुना देकर उलझने का काम हरियाणा सरकार कर रही है.