पाकुड़ःभाजपा से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पाकुड़ में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल के पांच जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठी आकर बस रहे हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां आकर आदिवासियों और मूलवासियों के आर्थिक संसाधन पर कब्जा जमा रहे हैं. इससे संथाल की डेमोग्राफी बदल रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में आकर देश विरोधी काम के लिए कई संगठन भी चला रहे हैं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चला रही है और इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल कर रहेंगे.
घुसपैठ के लिए हेमंत सरकार पर साधा निशाना
सांसद ने कहा कि देश के खिलाफ कई संगठन सक्रिय कर उसे संचालित किया जा रहा है. कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. धर्मांतरण कराया जा रहा है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा हो गई है. उन्होंने झारखंड में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के हृदय में देश के लिए जीना और जरूरत पड़े तो देश के लिए बलिदान देने की भावना है.
गर्दन पकड़ घुसपैठियों को निकालेंगे बाहरः दीपक प्रकाश