झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पाकुड़ में दिया बयान, कहा- संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए आर्थिक संसाधन पर जमा रहे कब्जा - Bangladeshi Infiltration In Santhal - BANGLADESHI INFILTRATION IN SANTHAL

Infiltration in Jharkhand.संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बयान दिया है. उन्होंने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर निकालेगी.

Bangladeshi Infiltration In Santhal
बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 2:08 PM IST

पाकुड़ःभाजपा से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पाकुड़ में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल के पांच जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठी आकर बस रहे हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां आकर आदिवासियों और मूलवासियों के आर्थिक संसाधन पर कब्जा जमा रहे हैं. इससे संथाल की डेमोग्राफी बदल रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में आकर देश विरोधी काम के लिए कई संगठन भी चला रहे हैं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चला रही है और इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल कर रहेंगे.

पाकुड़ में बयान देते बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (वीडियो-ईटीवी भारत)

घुसपैठ के लिए हेमंत सरकार पर साधा निशाना

सांसद ने कहा कि देश के खिलाफ कई संगठन सक्रिय कर उसे संचालित किया जा रहा है. कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. धर्मांतरण कराया जा रहा है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा हो गई है. उन्होंने झारखंड में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के हृदय में देश के लिए जीना और जरूरत पड़े तो देश के लिए बलिदान देने की भावना है.

गर्दन पकड़ घुसपैठियों को निकालेंगे बाहरः दीपक प्रकाश

बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ जाने के कारण यहां के स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठिए सरकार की योजनाओं का भी लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घुसपैठियों को भगाने के लिए रणनीति बना रही है. उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने वाले इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गर्दन पकड़ कर देश से बाहर निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड सरकार ने हिमंत बिस्वा सरमा को गोपीनाथपुर जाने से किया मना, दुमका में असम के सीएम ने कही बात - Himanta Biswa Sarma on Gopinathpur

झारखंड में आदिवासी और हिन्दू सुरक्षित नहीं, पाकुड़ में घायलों से मिलने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार को घेरा - Himanta Biswa Sarma Pakur visit

बांग्लादेशी घुसपैठ मामला: झारखंड विधानसभा में पाकुड़ मारपीट मामले पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित - Jharkhand assembly monsoon session

ABOUT THE AUTHOR

...view details