हजारीबाग:राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश दो दिनों से हजारीबाग में भाजपा प्रत्यासी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की भी जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जानकारी दें और उन्हें नमस्ते कर बीजेपी के लिए समर्थन मांगे.
बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल की जीत का किया दावा
वहीं हजारीबाग दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से हजारीबाग की धरती उर्वरा है, जो संगठन, राजनीति और उम्मीदवार की जीत के लिए जानी जाती है. दीपक प्रकाश ने कहा यहां कि जनता एक ही आवाज दे रही है कि रिकार्ड मतों से एनडीए उम्मीदवार को विजय बनाना है. उन्होंने कहा कि इस बार हजारीबाग में 10% से अधिक वोट पिछले चुनाव की तुलना में मिलने जा रहा है. आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.
पीएम मोदी के 10 सालों के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया
वहीं दूसरी ओर सांसद दीपक प्रकाश ने हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए 10 सालों के कार्यकाल का भी लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी ही विश्वास का दूसरा नाम है. पिछले 10 सालों में जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री ने स्वाभिमान भारत, आत्मनिर्भर भारत की जो सोच रखी गई थी उसे धरातल को उतारा गया. कोरोना काल से लेकर अब तक कई ऐसी योजना लाई गई हैं जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है. पाकिस्तान को खोखला करने का काम भी किया गया है. आतंकवादी गतिविधि भी देश में कम हुई है.
झारखंड की सभी 14 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा