लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के आठवें राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ की स्थिति मज़बूत होती जा रही है. भाजपा और सहयोगी दलों के विधायकों की मीटिंग में आखिर में राजा भैया भी पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे और उनके पार्टी के दूसरे विधायक राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट करेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल के सभी विधायकों ने भी भाजपा के समर्थन का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी की ओर से भी क्रॉस वोटिंग होने का अनुमान है. भारतीय जनता पार्टी में रविवार को शामिल हुए अंबेडकरनगर के सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय समाजवादी पार्टी से विधायक हैं.
उनका समर्थन भी भारतीय जनता पार्टी को मिलने की संभावना है. एमएलसी चुनाव में अपना दल कमेरावादी की ओर से पल्लवी पटेल एमएलसी चुनाव में अपनी मां कृष्णा पटेल के लिए सपा से सीट मांग रही हैं.
अगर उनको यह सीट नहीं मिली तो वह राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के खिलाफ वोट दे सकती हैं या अनुपस्थित हो सकती हैं. बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन के पास कुल ( भाजपा : 252, अपना दल (एस) : 13, निषाद पार्टी : 6, सुभासपा : 6) 277 विधायक हैं.
इनमें सुभासपा के एक विधायक अब्बास अंसारी जेल में हैं. भाजपा को उनका वोट मिलने की संभावना वैसे भी नहीं है. जनसत्ता दल के दोनों विधायक भी भाजपा के पाले में रह सकते है. लिहाजा भाजपा के पास आसानी से 278 वोट हो रहे हैं.