रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर में करेंगे महा किसान रैली, लोकसभा चुनाव में प्रचार को देंगे धार - महा किसान रैली
Rajnath Singh Visit Raipur देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 3 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. रक्षामंत्री रायपुर में 'महा किसान रैली' में शिरकत करेंगे. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रैली में मौजूद किसानों को संबोधित भी करेंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 मार्च को 'महा किसान रैली' आयोजित है. किसानों की इस रैली में शामिल होने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी रायपुर आयेंगे. यह एक महत्वपूर्ण रैली होगी, जहां रक्षा मंत्री किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे. इस महा किसान रैली में एक लाख से ज्यादा किसानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
किसानों के साथ बातचीत करेंगे रक्षामंत्री: 3 मार्च को रायपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 'महा किसान रैली' को संबोधित भी करेंगे. इस रैली में बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे. बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बाताया, "इसका उद्देश्य किसानों के बीच मोदी सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे जानकारी देना है. साथ ही इस आउटरीच कार्यक्रम में किसानों के सुझाव भी लिए जाएंगे. उनकी समस्याएं क्या हैं और वे क्या चाहते है, इस बारे में उनकी मांगों को भी सुना जाएगा."
राज्य के किसानों को सरकार की सभी योजनाओं के लाभों से अवगत कराया जाएगा. किसान रैली परिसर में मतपेटियां भी रखी जाएंगी, जहां किसानों के पास जो भी सुझाव हों या जो भी समस्या हो, उसे लिखकर मतपेटी में डाल सकते हैं, ताकि सरकार उन पर आगे विचार कर सके. - राजकुमार चाहर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी किसान मोर्चा
मोदी सरकार के कामों को सराहा: राजकुमार चाहर ने किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला है. उन्होंने किसानों के कल्याण की दिशा में काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए बहुत काम किया है. चाहे वह पीएम किसान सम्मान निधि हो, फसल बीमा योजना हो या अन्य योजनाएं.
इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा रैली में राज्य के मंत्री और जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के गठन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की यह पहली रैली होगी. इससे पहले वे विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान छत्तीसगढ़ दौरे पर आये थे.