राजनांदगांव : राजनांदगांव पुलिस ने नवा बिहान के तहत साइबर जागरूकता और नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया है. जिसके तहत जिले में शुक्रवार को एक साथ दोपहर 12 बजे अभियान की शुरुआत की गई. जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड पुलिस के नाम दर्ज हुआ. जिले के 168 स्कूल कॉलेज में एक साथ अभियान चलाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम पुलिस ने दर्ज करवाया है. इसे लेकर राजनंदगांव आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि राजनांदगांव पुलिस ने नवा बिहान कार्यक्रम चलाया है. जिसके तहत साइबर क्राइम के विरुद्ध और नशे के विरुद्ध एक अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
168 लोकेशन में एक साथ हुआ कार्यक्रम : एक ही समय में 168 लोकेशन में अलग-अलग स्कूल कॉलेज में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने साइबर क्राइम को लेकर अवेयरनेस कैंपेन चलाय. इसको देखते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के माध्यम से इस अभियान को सम्मानित किया गया. गोल्डन वर्ल्ड बुक टीम ने इसे लेकर सर्टिफिकेट दिया गया है. निश्चित रूप से ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.जागरुकता अभियान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग,कलेक्टर संजय अग्रवाल और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.