राजनांदगांव : राजनांदगांवनगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया है.राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जीत दर्ज किया है,मधुसूदन यादव ने राजनांदगांव नगर निगम महापौर के पद पर जीत हासिल की.वहीं जीत के बाद मधूसूदन ने बीजेपी के नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है.मधुसूदन यादव को चुनाव में कुल 68,551 वोट मिले हैं,वहीं निखिल द्विवेदी को कुल 24,096 वोट मिले हैं.मधुसूदन यादव ने 44,455 मतों से कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को हराया.
राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस के बीच महापौर पद को लेकर टक्कर रही. जहां बीजेपी ने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीब भी निखिल द्विवेदी को प्रत्याशी घोषित किया था. नगर निगम महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जीत दर्ज की है.
यह जनता की जीत है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कड़ी मेहनत की थी. जिसका परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है.पार्षदों की भी जीत हुई है.राजनांदगांव की जनता का भारतीय जनता पार्टी और यहां के प्रत्याशियों पर विश्वास का प्रतिफल ये जीत है.इलेक्शन के दौरान जो बातें रखी गई है उनको पूरा किया जाएगा- मधुसूदन यादव, निर्वाचित मेयर बीजेपी