राजनांदगांव:जिले में पिछले दिनों मछली पालन विभाग में तत्कालीन सहायक संचालक पद पर पदस्थ गीतांजलि गजभिये पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप लगा था. मामले में पुलिस ने बिलासपुर से गीतांजलि को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, राजनांदगांव मछली पालन विभाग में तत्कालीन सहायक संचालक के पद पर पदस्थ गीतांजलि गजभिये को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गीतांजलि पर विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 2 करोड़ 16 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप था. पिछले कई माह से वो फरार चल रही थी. राजनांदगांव के मछली पालन विभाग के सहायक संचालक सुदेश कुमार साहू ने इस बारे में राजनांदगांव पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत के अनुसार हितग्राही भुवन लाल की ओर से मछली पालन विभाग राजनांदगांव को तत्कालीन सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव गीतांजली गजभिये ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर योजना में प्राप्त राशि का दुरूपयोग करने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है.