छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव मछली पालन विभाग की महिला अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों के घपले का आरोप - gitanjali gajbhiye arrested - GITANJALI GAJBHIYE ARRESTED

राजनांदगांव मछली पालन विभाग की महिला अधिकारी पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप था. पिछले कुछ माह से वो फरार थी. हालांकि पुलिस ने बिलासपुर से महिला अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.

GITANJALI GAJBHIYE ARRESTED
गीतांजलि गजभिये गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 10:39 PM IST

महिला अधिकारी पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप (ETV Bharat)

राजनांदगांव:जिले में पिछले दिनों मछली पालन विभाग में तत्कालीन सहायक संचालक पद पर पदस्थ गीतांजलि गजभिये पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप लगा था. मामले में पुलिस ने बिलासपुर से गीतांजलि को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, राजनांदगांव मछली पालन विभाग में तत्कालीन सहायक संचालक के पद पर पदस्थ गीतांजलि गजभिये को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गीतांजलि पर विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 2 करोड़ 16 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप था. पिछले कई माह से वो फरार चल रही थी. राजनांदगांव के मछली पालन विभाग के सहायक संचालक सुदेश कुमार साहू ने इस बारे में राजनांदगांव पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत के अनुसार हितग्राही भुवन लाल की ओर से मछली पालन विभाग राजनांदगांव को तत्कालीन सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव गीतांजली गजभिये ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर योजना में प्राप्त राशि का दुरूपयोग करने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है.

राजनांदगांव में तत्कालीन सहायक संचालक के पद पर पदस्थ गीतांजलि गजभिये के द्वारा मछली पालन विभाग में विभिन्न योजनाओं के तहत 2 करोड़ 16 लाख रुपए की हेराफेरी किया गया था. कई माह से वे फरार थी. पुलिस ने शनिवार को बिलासपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. -राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी, राजनांदगांव

बिलासपुर से हुई गिरफ्तारी:बता दें कि गीतांजलि पर 4 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले में आरोपी की तलाश जारी थी. वहीं, कोतवाली थाना पुलिस ने बिलासपुर से तत्कालीन सहायक संचालक मछली पालन विभाग राजनांदगांव गीतांजलि गजभिये को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, नकली होलोग्राम मामले में गिरफ्तार 4 आरोपी 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल - Chhattisgarh Liquor Scam
छत्तीसगढ़ में स्कॉलरशिप घोटाला, आदिवासी छात्रों के हक का बंदरबांट, जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप - Scam in scholarship
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला, रायपुर स्पेशल कोर्ट में आज पेश होगा चालान, 13 आरोपियों की हुई पेशी - Chhattisgarh Coal Scam

ABOUT THE AUTHOR

...view details