राजनांदगांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में घोटाले का मामला गरमाया, पूर्व अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार - Bank Scam
राजनांदगांव के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कथित घोटाले और फर्जी भर्ती का मामला दरमा गया है. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सारे आरोपों को खारिज किया है. साथ ही उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष की नियुक्ति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
राजनांदगांव:बीते दिनों जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के वर्तमान अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने पूर्व अध्यक्ष नवाज खान पर आर्थिक अनियमितता और 51 कर्मचारियों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाया. जिसके बाद आज नवाज खान ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है.
भर्ती घोटाले के आरोप पर किया पलटवार: आज राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व अध्यक्ष नवाज खान ने कहा, "जिला सहकारी बैंक में 51 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति बैंक संचालक मंडल के द्वारा बैंक की मांग पर किया गया था. यह नियुक्ति 89 दिनों के लिए थी. इस भर्ती के लिए हमने वही प्रक्रिया अपनाई, जो इनके द्वारा वर्ष 2011 से वर्ष 2019 के कार्यकाल में अपनाई गई थी. इसी नियमों के तहत 26 लोगों को इन्होंने नियुक्ति दी थी. जब वह अध्यक्ष बने तो अधिकारियों ने भृत्य, चौकीदार का रिक्त पद होने की जानकारी दी थी.
"इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले भी 2011 से 2019 तक संचालक मंडल और सीईओ सीधी भर्ती कर देते थे. हमारे द्वारा इस प्रक्रिया का पालन किया गया और कोई नई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई. इन 51 लोगों को नियुक्ति गलत है कहकर कम से निकल गया है, तो 26 लोगों को पूर्व में दी गई नियुक्तियां भी गलत है." - नवाज खान, पूर्व अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक
जमीन कब्जाने के आरोप पर दी सफाई: उन्होंने अपने ऊपर लगे एक किसान की जमीन कब्जाने के आरोप को लेकर कहा, "अगर मेरे द्वारा 1 इंच भी जमीन कब्जा की गई हो तो मैं एक डिसमिल जमीन दूंगा और एक डिसमिल जमीन कब्जा की गई हो 1 एकड़ जमीन दे दूंगा." उन्होंने सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल की नियुक्ति को गलत बताया.
"कोर्ट का आदेश सचिन बघेल को अध्यक्ष बनाने का नहीं है. कलेक्टर ने कैसे उन्हें प्रभार सौंप दिया, यह जांच का विषय है." - नवाज खान, पूर्व अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक
घोटाले के आरोप पर कही बड़ी बात: आर्थिक अनियमित के मामले में खाने-पीने के खर्च को लेकर नवाज खान ने कहा, "यह राष्ट्रीय पर्वों, प्रतिमाह सहकारी बैंक के अधिकारियों की बैठक, किसानों की बैठक,समितियों की बैठक में चाय नाश्ते के खर्च को भी यह लोग घोटाला बता रहे हैं." कांग्रेसी नेताओं के कार्यक्रम में खर्च के आरोप को लेकर नवाज खान ने कहा, "यह कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के नहीं थे, बल्कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया के रूप में भूपेश बघेल शामिल हुए थे. जिसमें बैंक के माध्यम से किसानों से जुडी शासन की योजना के प्रचार प्रसार में खर्च किया गया."
नवाज खान ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल के लगाए सभी आरोपो को खारिज किया. उन्होंने पहले की गई 26 नियुक्तियों सहित अन्य मामलों को कांग्रेस विधायकों के जरिए विधानसभा में उठाने की बात कही है. वहीं जरूरत पड़ने पर न्यायालय तक जाने के लिए चेतावनी दी है.