शिमला:हिमाचल हाई कोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिलेगा. न्यायमूर्ति राजीव शकधर हिमाचल हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. कॉलेजियम ने इस बाबत सिफारिश की है. न्यायमूर्ति शकधर दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर जज हैं.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है. वे न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव की जगह लेंगे. न्यायमूर्ति एमएस रामचन्द्र राव ने मई 2023 में हिमाचल में कार्यभार संभाला था. वे अब झारखंड के मुख्य न्यायाधीश होंगे. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के 7 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है.
कौन हैं न्यायमूर्ति शकधर
न्यायमूर्ति राजीव शकधर इस समय दिल्ली हाई कोर्ट में सीनियर जज हैं. उन्हें अप्रैल 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था बाद में 17 अक्टूबर, 2011 में न्यायमूर्ति शकधर को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की गई. उन्हें 2016 में मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया, जहां उन्होंने 11 अप्रैल, 2016 तक कार्यभार संभाला.
इसके बाद 15 जनवरी, 2018 को उन्हें वापस दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद अब वह हिमाचल हाई कोर्ट के CJ के रूप में कार्यभार संभालेंगे. राजभवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. न्यायमूर्ति राजीव शकधर दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कॉलर रहे हैं. उन्होंने वर्ष 1987 में दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी. न्यायमूर्ति शकधर ने चार्टेड अकाउंटेंसी में भी डिग्री प्राप्त की है. वे 1987 में एडवोकेट के तौर पर एनरोल हुए थे.
जस्टिस शकधर मौजूदा समय में ऑल इंडिया लेवल पर सीनियर मोस्ट न्यायाधीश की लिस्ट में पहले नम्बर पर हैं, जिनकी कॉलेजियम से सिफारिश हुई है. दिल्ली हाई कोर्ट में भी न्यायमूर्ति शकधर वरिष्ठतम जज हैं. अब वे हिमाचल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे.
ये भी पढ़ें:वर्ष 2009 में नियुक्त TGT के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने एक मई 2023 से नियुक्ति मानते हुए तुरंत प्रभाव से सीनियोरिटी व अन्य लाभ जारी करने के दिए आदेश