छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजिम कुंभ 2024 में बना नया विश्व रिकॉर्ड, 'रक्तवीर अभियान' में 23,180 लोगों का किया ब्लड टेस्ट - Rajim Kumbh 2024

Rajim Kumbh 2024 छत्तीसगढ़ के राजिम कुम्भ कल्प 2024 में “रक्तवीर” अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विराट संत समागम में मात्र पांच दिनों में 23,180 लोगों का ब्लड टेस्ट कार्ड उपलब्ध कराकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. इस दौरान द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती और बद्रीनाथ पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने टीम प्रियंका बिस्सा के “रक्तवीर” अभियान की सहराना की है. Golden Book of World Records

Rajim Kumbh 2024
राजिम कुंभ 2024 में विश्व रिकॉर्ड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 10, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 11:54 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजिम कुम्भ कल्प 2024 में एक नया विश्व रिकार्ड बनाया गया है. रायपुर की डॉ प्रियंका बिस्सा व्यास की टीम, नेहरू युवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज के सहयोगी युवाओं ने बड़े स्तर पर निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर "रक्तवीर" स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत विराट संत समागम में केवल पांच दिनों के भीतर 23,180 लोगों का ब्लड टेस्ट कार्ड उपलब्ध कराकर नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

पांच दिनों में 23,180 लोगों का ब्लड टेस्ट: राजिम कुम्भ कल्प 2024 में आयोजित “रक्तवीर” अभियान ने विराट संत समागम में केवल पांच दिनों में 23,180 लोगों का ब्लड टेस्ट कार्ड उपलब्ध कराकर विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है. इस ब्लड टेस्ट कार्ड के तहत हाइट (लम्बाई), वेट (वजन), ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, सिकलिंग एवं एच.आई.वी. की जांच की गई. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि सोनल शर्मा ने विधिवत पूरी जांच के बाद विश्व रिकॉर्ड की घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या देवी, धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं गरियाबंद विधायक रोहित साहू ने परीक्षणार्थियों को सम्मानित किया.

रक्तवीर अभियान से लोग हुए जागरूक: स्वास्थ्य विभाग मगरलोड की बी.एम.ओ डॉ. शारदा ठाकुर ने बताया, "परीक्षण कराने वालों में 65 प्रतिशत लोगों को बी.पी, शुगर की भी जानकारी नहीं थी. लेकिन रक्तवीर अभियान से स्वास्थ्य जानकारी लाखों लोगों तक पहुंची. नेहरु युवा केंद्र जिला अधिकारी अर्पित तिवारी, छग नर्सिंग की प्रशासनिक अधिकारी भारवी वैष्णव प्राचार्य कर्ष जी, गुरु डॉ वासु वर्मा ने सभी स्वयंसेवकों में उत्साह बनाये रखा व प्रोत्साहित किया."

ब्लड प्रेशर, शुगर व बीएमआइ के नियंत्रण से व्यक्ति निरोग रहता है. इस अभियान में लोगों में जागरूकता लाने के लिए पूरे मेला में घूम-घूम कर जांच की गई, जो सबसे चुनौतीपूर्ण रहा. इस अभियान में 195 वालंटियर्स व सहयोगी एवं लैब टीम का विशेष योगदान रहा. - डॉ प्रियंका बिस्सा व्यास, आयोजक, रक्तवीर अभियान

आपको बता दें कि डॉ. प्रियंका बिस्सा व्यास को समाज में उनके योगदान के लिए राष्ट्रपति से सम्मान भी मिला है. इसके पहले 2018 में इस अभियान के तहत भारत का पहला ब्लड टेस्ट कार्ड बना, जिसमें 11,551 लोगों की ब्लड टेस्ट की गई थी और उन्हें कार्ड उपलब्ध कराया गया था. इसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा हुई थी. राजिम कुंभ 2024 में इटली, फ्रांस से आए लोगों ने भी इस अभियान में अपना ब्लड टेस्ट कराया. विराट संत समागम के उद्घाटन में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती और बद्रीनाथ पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने टीम प्रियंका बिस्सा के “रक्तवीर” अभियान की सहराना की.

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पीएम मोदी देंगे गुड न्यूज, आज आएगी खाते में खुशी
राजिम कुंभ 2024 में बना नया विश्व रिकॉर्ड, 'रक्तवीर अभियान' में 23,180 लोगों का किया ब्लड टेस्ट
महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पीएम मोदी देंगे गुड न्यूज, आज आएगी खाते में खुशी
Last Updated : Mar 10, 2024, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details