मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में ग्रामीणों ने युवक के मुंह पर कालिख पोती, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया - disgusting act with cow - DISGUSTING ACT WITH COW

राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गागोरनी गांव में एक युवक ने गाय के साथ घिनौना कृत्य किया. नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक के मुंह पर कालिख पोती, जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया और पुलिस के हवाले कर दिया.

DISGUSTING ACT WITH COW
राजगढ़ में ग्रामीणों ने युवक के मुंह पर कालिख पोती (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Jul 10, 2024, 10:43 AM IST

राजगढ़।जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गागोरनी गांव में उस समय रोष फैल गया जब लोगों को पता चला कि एक युवक ने गाय के साथ घिनौना कृत्य किया है. रामलाल वर्मा ने सोमवार रात में गांव में एक गाय के साथ ये कुकृत्य किया. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को लगी तो उन्होंने युवक के मुंह पर कालिख पोती और जूते-चप्पल की माला पहनाकर सिर पर जूते रखकर गांव में घुमाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

युवक को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया (ETV BHARAT)

जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया

वायरल वीडियो में मुंह पर कालिख पोते हुए और जूते-चप्पल की माला पहनकर व जूते सिर पर रखकर चल रहे युवक के साथ भीड़ चल रही है. भीड़ जय श्रीराम के नारों के साथ गोमाता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में, जैसे नारे भी लगा रही है. आरोपी युवक को गांव में घुमाया गया. इस मामले में थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने बताया "युवक का नाम रामलाल पिता देवीलाल वर्मा है, जोकि गागोरनी गांव का ही निवासी है. उसने गाय के साथ कुकृत्य किया."

ये खबरें भी पढ़ें...

घर में विशेष पूजा के नाम पर फर्जी बाबा ने किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ देकर 24 वर्षीय महिला से की हैवानियत

तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया, लगातार शारीरिक शोषण, गर्भपात भी करवा दिया

युवक से मारपीट करने वालों पर होगा केस

गांव वालों ने युवक को जूते की माला पहनाई और पीटा भी, पुलिस को इसकी जैसे ही सूचना लगी तो मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ थाने लेकर आई. युवक के विरुद्ध धारा 296, 298 बीएनएस की धाराओं व पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले में भी आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा.

Last Updated : Jul 10, 2024, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details