राजगढ़ :राजगढ़ जिले में आशा कार्यकर्ता के साथ उसके ससुराल वालों ने दिल दहलाने वाली प्रताड़ना दी. महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाकर कमरे में बंद करके बेरहमी से मारपीट की गई. इस दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. महिला के सास, ससुर, जेठानी और पति सहित एक अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
चरित्रहीन का आरोप लगाकर टूट पड़े ससुराल वाले
ये मामला राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है. महिला द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक 13 दिसम्बर की रात 10 से 11 बजे के लगभग गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर जबरदस्ती करने की कोशिश की. इसी दौरान उसकी जेठानी ने ये सब देख लिया. युवक मौके से भाग गया, लेकिन पीड़िता की जेठानी, सास, ससुर और पति ने उस पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते कमरे में बंद करके मारपीट की.
कमरे में बंद कर बेहोश होने तक पीटते रहे
बंद कमरे में ससुराल वालों ने महिला के साथ अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ दी. महिला का आरोप है कि ससुर ने प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और सास ने गरम पलटे से पीड़िता के शरीर को जगह-जगह से जला दिया. ससुराल वाले उसे बेहोश होने तक पीटते रहे. बेहोशी की हालत में ही पीड़िता को बाइक से उसके ससुर और पति गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में पीड़िता के पिता के घर के बाहर छोड़कर चले गए. पीड़िता को जब होश आया तो उसने पूरा घटनाक्रम अपने पिता को बताया और धरनावदा थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.
महिला के ससुराल के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
महिला की शिकायत के आधार पर गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने महिला के सास, ससुर,पति और जेठानी सहित एक अन्य आरोपी के विरुद्ध जीरो पर कायमी करते हुए केस राजगढ़ जिले के करनवास थाने में भेजा. करनवास पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2),118(1), 74,64, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी. इस मामले में करनवास थाना प्रभारी रमेश जाटका कहना है "गुना जिले के धरनावदा थाने से पीड़िता के साथ अपराध की सूचना जीरो पर कायम की गई. 5 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है."