मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पुलिस हमारी बाप है', चोरों को पकड़कर घटनास्थल ले गई पुलिस, फिर पब्लिक ने दी यह सजा - RAJGARH 5 THIEF ARRESTED

राजगढ़ में पुलिस ने चोरों का जूलूस निकाला. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों रुपए नकद सहित सोना-चांदी जब्त किया गया.

RAJGARH 5 THIEF ARRESTED
5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 7:36 PM IST

राजगढ़: ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र में 2 दिन के भीतर 3 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से पुलिस एक्टिव हुई और शनिवार को 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. बता दें कि, 2 और 3 जनवरी की रात ब्यावरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस आरोपियों को पकड़कर उस स्थान पर ले गई, जहां घटना को अंजाम दिया गया था. घटनास्थल से आरोपियों का जुलूस निकाला गया, जिसमें आम जनों ने आरोपियों से कान पकड़कर नारे लगवाए. आरोपियों ने कहा "चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है."

कोहरे का फायदा उठाते हुए की चोरी

शनिवार को एसपी आदित्य मिश्रा ने 2 मकानों और एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया. जिसमें एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि "दूधी गांव के रूपेश और माचलपुर गांव के बंकट तंवर कर्ज के तले दबे हुए थे. जिन्होंने 2 जनवरी 2025 को कोहरे का फायदा उठाते हुए ब्यावरा शहर के 3-4 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. जिसमें 2 सूने मकानों में ये चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब भी हो गए. लालच में आकर इन्होंने अगली रात यानी 3 जनवरी 2025 को राजस्थान की कंजर गैंग के गिरोह के साथ सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर धावा बोला, जिसमें एक और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया."

पुलिस ने चोरों का निकाला जूलूस (ETV Bharat)

लाखों रुपए सहित सोना-चांदी जब्त

विवेचना के दौरान पुलिस की 6 टीमों ने 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 67 संदेहियों से पूछताछ की. इसके बाद मध्य प्रदेश सहित राजस्थान के कंजर गैंग के ठिकानों पर दबिश दी और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें रूपेश पिता धीर सिंह कंजर, गोविंद पिता गोदिया कंजर, बंकट पिता गोवर्धन तंवर, राजेश पिता मोहन कंजर और विक्रम पिता बादाम कंजर का नाम शामिल है.

बताया गया कि आरोपियों के विरुद्ध राजगढ़ जिले सहित अन्य राज्यों में भी पूर्व से अपराध पंजीबद्ध हैं. वहीं, आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 40 हजार नगद, 6 किलो 850 ग्राम चांदी के आभूषण और 22 ग्राम सोना जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details