राजगढ़: ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र में 2 दिन के भीतर 3 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से पुलिस एक्टिव हुई और शनिवार को 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. बता दें कि, 2 और 3 जनवरी की रात ब्यावरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस आरोपियों को पकड़कर उस स्थान पर ले गई, जहां घटना को अंजाम दिया गया था. घटनास्थल से आरोपियों का जुलूस निकाला गया, जिसमें आम जनों ने आरोपियों से कान पकड़कर नारे लगवाए. आरोपियों ने कहा "चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है."
कोहरे का फायदा उठाते हुए की चोरी
शनिवार को एसपी आदित्य मिश्रा ने 2 मकानों और एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया. जिसमें एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि "दूधी गांव के रूपेश और माचलपुर गांव के बंकट तंवर कर्ज के तले दबे हुए थे. जिन्होंने 2 जनवरी 2025 को कोहरे का फायदा उठाते हुए ब्यावरा शहर के 3-4 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. जिसमें 2 सूने मकानों में ये चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब भी हो गए. लालच में आकर इन्होंने अगली रात यानी 3 जनवरी 2025 को राजस्थान की कंजर गैंग के गिरोह के साथ सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर धावा बोला, जिसमें एक और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया."
- नीमच में व्यवसायी के घर चोरी, 76 नग हीरा, सोना, कैश, रजिस्ट्री बरामद, नौकर बना करोड़पति
- व्यापारी के घर चोरी के मामले में 2 आरोपी धरे गए, 15 लाख का माल बरामद