मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में भीषण हादसा, अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही कार कंटेनर से भिड़ी, 3 लोगों की मौत - RAJGARH road accident - RAJGARH ROAD ACCIDENT

राजगढ़ जिले के सरेड़ी गांव में सोमवार सुबह एक कार खड़े कंटेनर में जा घुसी. हादसे में कार सवार तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी लोग महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले थे.

RAJGARH ROAD ACCIDENT
राजगढ़ में खड़े कंटेनर से टकराई कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 1:44 PM IST

राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. पचोर क्षेत्र के सरेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार कार रोड पर खड़े कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी की इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए शाजापुर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही कार कंटेनर से भिड़ी (Etv Bharat)

टक्कर के बाद चकनाचूर हुई कार
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के सोलापुर के निवासी बताए जा रहे हैं. जिनकी कार उत्तरप्रदेश के अयोध्या से महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी. उसी दौरान राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर से जा टकराई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही दम तोड़ दिया. वही दो गंभीर घायल है.

Also Read:

गाय को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो, ट्रेलर वाहन ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत - SHAHDOL ROAD ACCIDENT

शराब के नशे में धुत शिक्षक ने 7 से 8 वाहन चालकों को ठोका, बुजुर्ग महिला की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार - Indore Car Accident Woman Dies

जबलपुर-नागपुर हाइवे पर भीषण हादसा, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, माँ, बेटी सहित तीन की मौत

अयोध्या घूमने आए थे कार सवार
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें शाजापुर रेफर किया गया था. जहां से भी उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है की कार में सवार सभी लोग एक ही कंपनी में कार्यरत थे और अयोध्या घूमने के लिए गए हुए थे, जहां से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details