मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैर दर्द के लिए 11 महीने खाई दवा, प्राइवेट पार्ट में हो गई प्रॉब्लम, आयुर्वेदिक अस्पताल में शख्स का अफलातूनी एक्शन - Problem in Private part - PROBLEM IN PRIVATE PART

राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के साथ एक अजीबो गरीब वाक्या हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. पीड़ित का आरोप है कि उसने पैरों के दर्द के लिए शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से दवाइंया लीं थी, दर्द तो ठीक नहीं हुआ उल्टा उसके प्राइवेट पार्ट में प्रॉब्लम हो गई.

PRIVATE PART PROBLEM FROM AYURVEDIC MEDICINE
पैर दर्द के लिए 11 महीने खाई दवा प्राइवेट पार्ट में हो गई प्रॉब्लम (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 9:55 AM IST

राजगढ़. यहां रहने वाले 55 वर्षीय शख्स ने लगभग 11 महीने पहले पैरों में होने वाली दर्द के लिए दवा लेना शुरु किया था पर उसने सोचा नहीं था कि ये दवा उसके लिए सजा बन जाएगे. दर्द की शिकायत के चलते इस शख्स ने राजगढ़ के आयुर्वेदिक अस्पताल में एक चिकित्सक को दिखाया था. डॉक्टर ने उसके पैर दर्द के उपचार के लिए दवाइयां लिखीं. पीड़ित ने आयुर्वेदिक दवाइयों को स्टोर से प्राप्त किया और पैर दर्द के इलाज के रूप में खाने लगा. इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला है.

पैर दर्द के लिए 11 महीने खाई दवा प्राइवेट पार्ट में हो गई प्रॉब्लम (Etv Bharat)

प्राइवेट पार्ट में हुई समस्या, इलाज में खर्च होंगे 10 लाख

इस शख्स ने सीधा आरोप लगाया है कि आयुर्वेदिक दवाई में से एक दवाई से उसके गुप्तांग में परेशानी आ गई है. अपनी समस्या बताते हुए इस शख्स ने कहा कि इस दवा को चबाने से कंकड़ की तरह आवाज आती है और इसी के कारण उसके गुप्तांग में एक समस्या हो गई है. पीड़ित ने आगे कहा कि जब उसने गुप्तांग की समस्या के लिए भोपाल के एक डॉक्टर से चेकअप कराया तो उसने ऑपरेशन के लिए कहा है, जिसका खर्च दस लाख रु है. इससे पीड़ित होश उड़ गए.

Read more -

मध्यप्रदेश में हीट वेव अलर्ट, जानलेवा हो सकती है ऐसी गर्मी, लू से इस तरह करें बचाव

6 सालों से युवक को नहीं आ रही थी नींद, फिर एम्स में हुआ इस तरह इलाज, तीन महीने में ठीक हुई बीमारी

इस मामले को लेकर डॉक्टर ने कहा-

पीड़ित की परेशानी के संबंध में आयुष विभाग के जिला प्रभारी डॉक्टर आरएन गर्ग से बात की गई तो उन्होंने कहा, '' मैं उन्हें पर्सनल जानता हूं, उनकी इस परेशानी के बारे में मुझे दूसरों से मालूम पड़ा है. लेकिन आपको बता दूं कि आयुर्वेदिक दवाइयां स्टोर से वितरित की जाती हैं और जो दवाई उन्हें दी गई थी वह कड़क होती है. इसलिए उन्हें ऐसा लगा होगा की इसमें कंकड़ है. वे मेरे पास नहीं आए. आप उन्हें हमारे पास भेज दें, उनकी जो भी समस्या है हम उसे दिखवाकर उन्हें उपचार और दवाई उपलब्ध कराएंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details