मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में गुस्से में आग बबूला हुआ पति, पत्नी की कनपटी पर कर दिया फायर - rajgrah husband fired with air gun

Rajgarh Husband Shot Wife Dead: राजगढ़ जिले में मामूली झगड़े में गुस्साए पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला के पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

rajgarh husband shot wife dead
राजगढ़ में गुस्से में आग बबूला हुआ पति पत्नी की कनपटी पर कर दिया फायर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 11:01 PM IST

राजगढ़ में पति ने पत्नी को गोली मारी

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में हुए एक हत्याकांड ने सभी को चौका दिया. जिसमें मामूली से पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर एयर गन से फायर कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके पश्चात पुलिस ने मृत महिला के पति सहित महिला के सास-ससुर के विरुद्ध हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

पति ने पत्नी की कनपटी पर किया फायर

खुजनेर नगर के सदर बाजार में निवास करने वाले प्रखर उपाध्याय का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया था. जिसमें उसने अपनी पत्नी की कनपटी पर एयर गन से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मृत महिला के ससुर द्वारा पुलिस को देने के बजाय रिश्तेदारों को दी गई. पुलिस को बाद में इनफॉर्म किया गया. जिसके पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. हत्या के मामले में तीन आरोपी बनाए गए हैं. जिनमें मृत महिला का पति, उसके सास-ससुर का नाम शामिल है.

यहां पढ़ें...

मामूली विवाद में पति ने की हत्या

वहीं मामले को लेकर खुजनेर थाना प्रभारी आदित्य सोनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, 'पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी की कनपटी पर एयर गन से फायर कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के मामले में आरोपी पति सहित उसके सास ससुर के विरुद्ध धारा 302 वा 201 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details