राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में हुए एक हत्याकांड ने सभी को चौका दिया. जिसमें मामूली से पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर एयर गन से फायर कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके पश्चात पुलिस ने मृत महिला के पति सहित महिला के सास-ससुर के विरुद्ध हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
पति ने पत्नी की कनपटी पर किया फायर
खुजनेर नगर के सदर बाजार में निवास करने वाले प्रखर उपाध्याय का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया था. जिसमें उसने अपनी पत्नी की कनपटी पर एयर गन से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मृत महिला के ससुर द्वारा पुलिस को देने के बजाय रिश्तेदारों को दी गई. पुलिस को बाद में इनफॉर्म किया गया. जिसके पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. हत्या के मामले में तीन आरोपी बनाए गए हैं. जिनमें मृत महिला का पति, उसके सास-ससुर का नाम शामिल है.