राजगढ़: जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया की पति ने क्रूरता की सरी हदें पर कर दी. आरोप है कि पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. जिससे पत्नी की मौके पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल पहुंचवा दिया है.
पुलिस ने शव को किया बरामद
पूरा मामला ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र के सुठालिया रोड का है. यहां सोमवार की देर रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते देखते विवाद इतना उग्र हो गया कि पति ने खौफनाक कदम उठा लिया. आरोप है कि पती ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतिका के देवर दिलीप ने बताया कि "तड़के 4 बजे भतीजी ने फोन करके बताया कि मम्मी जल गई हैं. जब मैंने मौके पर जाकर देखा तो भाभी पूरी तरह जल चुकि थीं. जिसके बाद मैंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी."