मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में पति ने हैवान बन तार-तार किये 7 फेरों के सारे वचन, कारनामा सुन दहल जायेगा दिल - RAJGARH HUSBAND BURNT WIFE

पत्नी से विवाद में पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. पति पर आरोप है कि उसने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया.

RAJGARH HUSBAND BURNT WIFE
पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 28, 2025, 6:04 PM IST

राजगढ़: जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया की पति ने क्रूरता की सरी हदें पर कर दी. आरोप है कि पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. जिससे पत्नी की मौके पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल पहुंचवा दिया है.

पुलिस ने शव को किया बरामद

पूरा मामला ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र के सुठालिया रोड का है. यहां सोमवार की देर रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते देखते विवाद इतना उग्र हो गया कि पति ने खौफनाक कदम उठा लिया. आरोप है कि पती ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतिका के देवर दिलीप ने बताया कि "तड़के 4 बजे भतीजी ने फोन करके बताया कि मम्मी जल गई हैं. जब मैंने मौके पर जाकर देखा तो भाभी पूरी तरह जल चुकि थीं. जिसके बाद मैंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी."

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ब्यावरा के सिविल अस्पताल में भिजवाया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर पति को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

ब्यावरा शहरीथाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ने बताया, "महिला के जलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जले हुए शव बरामद किया. प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि महिला को पेट्रोल डालकर जलाया गया है. फिलहाल, पति को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस वजह से हुआ था और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details