राजगढ़।मध्यप्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होगी. प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का एमपी आना लगा हुआ है. आज शनिवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. राजगढ़, सारंगपुर, उज्जैन और इंदौर में उनका कार्यक्रम है. राजगढ़ में वह कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी एक सभा गुना जिले के चाचौड़ा और दूसरी आमसभा राजगढ़ जिले के सारंगपुर में होगी.
दिग्विजय के लिए मांगेंगे जनता से वोट
आपको बता दें कि, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत शनिवार को भोपाल से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ दोपहर 12 बजे के लगभग गुना जिले के चाचौड़ा पहुंचेंगे. जहां वे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी आमसभा दोपहर 2 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहेगी. जहां वे दिग्विजय के समर्थन में अपना संबोधन देंगे. इसके बाद वह 4:30 बजे उज्जैन पहुंचेगे. सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे. उसके बाद माली समाज की बैठक में शामिल होंगे. शाम को 6 बजे अशोक गहलोत इंदौर पहुंचेंगे.
Also Read: |