मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'राजा साहब के गढ़ में उनका जनाजा निकालने की हिम्मत कैसे हुई', अमित शाह पर बिफरे पूर्व मंत्री मरकाम - Omkar Markam attack Amit Shah - OMKAR MARKAM ATTACK AMIT SHAH

राजगढ़ पहुंचे पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने दिग्विजय सिंह का जनाजा निकालने वाले बयान पर कहा कि अमित शाह कि हिम्मत कैसे हुई राजा के गढ़ में आकर उन पर बयानबाजी करने की, हमारे यहां ऐसा बयान दिया होता तो हम छोड़ते नहीं.

OMKAR MARKAM ATTACK AMIT SHAH
दिग्विजय सिंह के समर्थन में राजगढ़ पहुंचे ओमकार सिंह मरकाम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 9:31 AM IST

Updated : May 1, 2024, 9:55 AM IST

ओमकार सिंह मरकान का अमित शाह पर तंज

राजगढ़।मध्यप्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे ओमकार सिंह मरकाम मंगलवार को राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चाचौड़ा विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिग्विजय सिंह के खिलाफ "आशिक का जनाजा" निकालने वाले बयान पर मरकाम ने अमित शाह को जमकर लपेटा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ''उनकी हिम्मत कैसे हुई इस तरह की बयानबाजी करते हुए. हमारे यहां ऐसा बयान देते तो हम तो कूट देते.''

दिग्विजय सिंह के समर्थन में राजगढ़ पहुंचे ओमकार सिंह मरकाम

भाजपा की जमानत जब्त करा दो

दरअसल मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी की नुक्कड़ सभा चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही थी. जिसमें पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी शामिल हुए. जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''अमित शाह ने बीते दिनों गलत बयान दिया है. उनकी हिम्मत कैसे हुई की राजा के गढ़ में आकर उन्होंने इस तरह की बयानबाजी की. ऐसे लोगों को जवाब दे दो और भाजपा की जमानत जब्त करा दो. इस तरह की बयानबाजी अमित शाह ने सिर्फ राजा के लिए नहीं की है, बल्कि सभी राजगढ़ वासियों के लिए की है.''

हमारे यहां बयान दिया होता तो छोड़ते नहीं

ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि ''मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि राजा साहब कई वर्ष तक इस पवित्र माटी की सेवा करते रहेंगे, हमारी उम्र भी राजा साहब को लग जाए.'' उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की गंभीरता के लिए उनको धन्यवाद देता हूं. हमारे यहां ऐसा बयान देते तो हम कूट देते. साथ ही उक्त भाषण के जवाब में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जानत से भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाने की भी बात कही.

Also Read:

कई मायनों में अहम है दिग्विजय सिंह के लिए ये चुनाव, दिग्गी जीते तो कांग्रेस में चलेगा उनका सिक्का - Digvijay Campaigning In Rajgarh

'अमित शाह को सपने में भी दिग्विजय नजर आता है, 15 मिनट में 17 बार मेरा नाम लिया', गृहमंत्री को दिग्विजय का जवाब - Digvijay Singh On Amit Shah

'आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले', दिग्विजय सिंह के लिए ये क्या बोल गए अमित शाह - Amit Shah Rajgarh Rally

अमित शाह ने कहा था-'आशिक का जनाजा'

गौरतलब है की बीते दिनों राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजगढ़ आए थे. उन्होंने दिग्विजय सिंह को ज्यादा लीड से हराकर जनाजा निकालने की बात कही थी. जिसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि अपने 15 मिनट के भाषण में अमित शाह ने 17 बार मेरा नाम लिया है, उन्हें सपने में भी दिग्विजय सिंह नजर आता है.

Last Updated : May 1, 2024, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details