राजगढ़।मध्यप्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे ओमकार सिंह मरकाम मंगलवार को राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चाचौड़ा विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिग्विजय सिंह के खिलाफ "आशिक का जनाजा" निकालने वाले बयान पर मरकाम ने अमित शाह को जमकर लपेटा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ''उनकी हिम्मत कैसे हुई इस तरह की बयानबाजी करते हुए. हमारे यहां ऐसा बयान देते तो हम तो कूट देते.''
भाजपा की जमानत जब्त करा दो
दरअसल मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी की नुक्कड़ सभा चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही थी. जिसमें पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी शामिल हुए. जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''अमित शाह ने बीते दिनों गलत बयान दिया है. उनकी हिम्मत कैसे हुई की राजा के गढ़ में आकर उन्होंने इस तरह की बयानबाजी की. ऐसे लोगों को जवाब दे दो और भाजपा की जमानत जब्त करा दो. इस तरह की बयानबाजी अमित शाह ने सिर्फ राजा के लिए नहीं की है, बल्कि सभी राजगढ़ वासियों के लिए की है.''
हमारे यहां बयान दिया होता तो छोड़ते नहीं
ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि ''मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि राजा साहब कई वर्ष तक इस पवित्र माटी की सेवा करते रहेंगे, हमारी उम्र भी राजा साहब को लग जाए.'' उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की गंभीरता के लिए उनको धन्यवाद देता हूं. हमारे यहां ऐसा बयान देते तो हम कूट देते. साथ ही उक्त भाषण के जवाब में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जानत से भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाने की भी बात कही.
Also Read: |