मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ जिला अस्पताल में चोरी का खुलासा हुआ तो डॉक्टर्स के साथ पुलिस का भी सिर चकराया - Rajgarh District Hospital - RAJGARH DISTRICT HOSPITAL

राजगढ़ जिला अस्पताल में लगातार हो रही चोरी की वारदात का राज आखिरकार खुल गया. जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के साथ ही अस्पताल का स्टाफ भी दंग रह गया. चोरों की करतूत देखकर अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया है.

Rajgarh District Hospital
राजगढ़ जिला अस्पताल में चोरी का खुलासा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 12:45 PM IST

राजगढ़।जिला अस्पताल में पिछले डेढ़ वर्ष हो रही चोरी की वारदाता का राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने रविवार को खुलासा कर दिया. चोरी की वारदात अस्पताल के साफ सफाई की व्यवस्था संभालने वाले जिम्मेदार ही कर रहे थे. जब चोर पकड़े गए तो इन्होंने पुलिस के सामने अस्पताल में भर्ती मरीजों से माफी मांगी. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया "विगत 24 जून को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.रजनीश शर्मा ने थाना कोतवाली में चोरी रिपार्ट दर्ज करवाई थी."

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा चोरी का खुलासा करते हुए (ETV BHARAT)

सेंट्रल एसी यूनिट के मेजर पार्ट भी चोरी

रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन थिएटर में लगी सेंट्रल एसी यूनिट के मेजर पार्ट चोरी हुए थे. इससे एसी यूनिट बंद हो गई. इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई गई. जिला अस्पताल की एसी यूनिट बंद होने के कारण ऑपरेशन थियेटर भी बंद पड़ा था. इस कारण मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेकर जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने पाया कि अस्पताल के सफाई कर्मचारी रमीज पिता रियाज अख्तर एवं सफाई कर्मचारी पवन वाल्मिकी एवं उसके छोटे भाई ने चोरी की है.

राजगढ़ जिला अस्पताल में एसपी आदित्य मिश्रा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

रतलाम में अनोखे चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी में सफलता के बाद खुशी में करवाते थे ये बड़ा आयोजन

चड्डी बनियान गिरोह का आंतक, डॉक्टर के घर को बनाया निशाना, CCTV फुटेज में दर्ज कारस्तानी

चोरी का सामान कबाड़ी को बेचा

पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में कहां-कहां सीसीटीवी लगे हैं, कहां कीमती सामान लगा है, इसकी पूरी जानकारी उन्हें थी. आरोपियों ने वारदात से एक दिन पहले रैकी की. इस दौरान कॉपर वायर चोरी किए. अस्पताल के वार्डों के गेट भी चोरी किए. इन्हीं आरोपियों ने एक माह पूर्व अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर लगे एसी यूनिट के पार्ट्स एवं कॉपर वायर चोरी किए और एक कबाड़ी को बेच दिए. कबाड़ी ने भी चोरी का सामान खरीदना स्वीकार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details