राजगढ़। राजगढ़ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर अपनी जान दे दी. मौत से पहले युवक ने वीडियो बनाए और इसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर उसे आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मौत से पहले वीडियो बनाकर वायरल की पूरी दास्तान
राजगढ़ शहर के कालाखेत में निवास करने वाले सीआरपीएफ के 27 वर्षीय नौजवान युवक ने गुरुवार को अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया. यह वीडियो राजगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
बचपन के प्यार के लिए नौकरी भी छोड़ी
मृतक ने जो दास्तान वीडियो में बताई है उसके मुताबिक वह अपने बचपन के प्यार को भूल चुका था और सीआरपीएफ में नौकरी कर रहा था और अपने परिवार के साथ था. लेकिन कुछ सालों बाद बचपन का प्यार वापस आ गया उसे बहुत छोड़ने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी और अपनी प्रेमिका के लिए मैंने नौकरी छोड़ दी.