अशोकनगर: अशोक नगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई को तलवार से घायल कर उसके हाथ की तीन उंगलियां काट दीं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ऑढेर गांव में जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही दो गुटों में विवाद हो गया. आरोप है कि खेत पर सो रहे शैलेंद्र दांगी पर उसके ही चचेरे भाई राघवेंद्र कल्लू और विजय ने तलवार से हमला कर दिया. जिसमें उसके हाथ की तीन उंगलियां कट गई. साथ ही वह गंभीर घायल भी हो गया है. जब परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो कटी उंगलियां देखकर डॉक्टर सहित अन्य मरीज भी हैरान हो गए. बता दें कि परिजन कटी हुई उंगलियां को जैब में रखकर जिला अस्पताल पहुंचे थे.
शैलेन्द्र के दादा की सुनाई आपबीती
घायल शैलेंद्र दांगी के दादा ने बताया कि, ''जब वह खेत पर सो रहे थे, तो उन्हें चीखने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद उन्होंने आवाज पहचानी और वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक हमलावर मौके से भाग चुके थे. इसके बाद उन्होंने परिजन को बुलाया और घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां गंभीर हालत होने के कारण घायल को भोपाल रेफर कर दिया.''
कटी उंगली जेव में रखकर पहुंचे जिला अस्पताल
घायल शैलेंद्र के परिजन ने बताया कि, शैलेंद्र की कटी हुई उंगलियों को जेब में रखकर वह जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की सूचना डॉक्टर को दी. कटी उंगलियां देख डॉक्टर सहित स्टाफ के लोग हैरान हो गए. मामले को गंभीर मानते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर शैलेंद्र को भोपाल रेफर कर दिया है.
- शहडोल में डॉक्टर ने अस्पताल में जमकर काटा गदर, एक वार से हवा में उड़ा दी नेमप्लेट, नशे में होने का आरोप
- सतना में बहन ने भाई की हत्या की दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस की कार्रवाई में कैसे खुद फंसी
जमीनी बटवारा बना विवाद का कारण
कुछ माह पहले शैलेंद्र के पिता और ताउ के बीच बटवारा हुआ था. जिसमें शैलेंद्र के ताउ और पिताजी में बंटवारे को लेकर तनाव चल रहा था. जिसके चलते यह पूरा विवाद हुआ है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद कछुवाह ने बताया कि, ''बुधवार-गुरुवार की रात लगभग 12 बजे इन लोगों का आपसी विवाद हुआ है. जिसमें तीन लोगों ने शैलेंद्र पर हमला किया. जिसमें उसकी उंगली कट गई. वहीं इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.''