मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म एक्टर सोनू सूद का राजगढ़ कनेक्शन आया सामने, आप खुद देख लें ये वीडियो - RAJGARH BLOOD DONATION CAMP

जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तैयार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है.

Rajgarh blood donation camp
फिल्म एक्टर सोनू सूद का राजगढ़ कनेक्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 5:23 PM IST

राजगढ़: राजगढ़ में नए साल पर 01 जनवरी 2025 रक्तदान शिविर लगेगा. इसके आयोजक राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और समाजसेवी नितेश गुप्ता हैं. इस रक्तदान शिविर की चर्चा जोरों पर है, क्योंकि इसमें भाग लेने की अपील बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद कर रहे हैं. सोनू सूद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा की इस पहल को सार्थक बता रहे हैं.

खिलचीपुर पुलिस थाने में लगेगा रक्तदान शिविर

बता दें राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना परिसर में एक जनवरी 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में लोगों से रक्तदान करने के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपील कर रहे हैं. वीडियो में फिल्म एक्टर सोनू सूदकह रहे हैं "रक्तदान महादान है और ये किसी की भी जिंदगी को बचा सकता है. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के प्रयासों से आपका एक छोटा सा कदम किसी के लिए उम्मीद की नई किरण बन सकता है, एक जनवरी 2025 को खिलचीपुर थाना परिसर में रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर इस पुण्य काम में अपना योगदान दीजिए, रक्तदान कीजिए और लोगों का जीवन बचाएं."

सोनू सूद का वीडियो सोशल मीडिया पर (ETV BHARAT)

राजगढ़ पुलिस की पहल, सभी कर रहे सराहना

राजगढ़ पुलिस के पीआरओ जितेन्द्र अजनारेने बताया "एक जनवरी 2025 की सुबह 10:30 बजे से ये रक्तदान शिविर शुरू होगा." वहीं, राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्राका कहना है "ये एक छोटा सा प्रयास है पुलिस की तरफ से. ऐसे आयोजन से पुलिस बताना चाहती है कि वे इतनी व्यस्तता के बाद भी सामाजिक कार्य का आयोजन करवा सकते हैं, इसलिए लोगों को अपने के अलावा समाज के बारे में भी सोचना चाहए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details