मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट मामले में गरमाई राजनीति, दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को घेरा - Rajgarh Bjp Leader Beat Woman - RAJGARH BJP LEADER BEAT WOMAN

राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला स्वास्थ्य कर्मी के घर में घुसकर मारपीट करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको दिग्विजय सिंह से शेयर किया है, साथ ही मारपीट मामले से संबंधित पोस्ट भी किया है.

RAJGARH BJP LEADER BEAT WOMAN
बीजेपी नेता ने महिला स्वास्थ्य कर्मी को पीटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 5:45 PM IST

राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़ में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू पर महिला स्वास्थकर्मी ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है और नपाअध्यक्ष के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. साथ ही जिला कलेक्टर से भी सवाल पूछे हैं. वहीं घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

महिला स्वास्थ्य कर्मी के मारपीट का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

दिग्विजय ने सीएम मोहन यादव को घेरा

मध्यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजगढ़ कलेक्टर और एसपी को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "माननीय मुख्यमंत्री जी क्या आप एक शासकीय स्वास्थकर्मी के साथ बीजेपी मध्य प्रदेश के नगर पालिका अध्यक्ष राजगढ़ द्वारा की जा रही गुंडागर्दी को स्वीकृति देंगे? क्या धारा 353 के अन्तर्गत इन पर कार्रवाई नहीं होना चाहिए? आप कहेंगे FIR नहीं हुई. बैतूल की रहने वाली नर्स शासकीय पार्टी के नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर करने के लिए थाने पर जा रही थी, तभी तो यह घटना हुई. अध्यक्ष की नाराजी का कारण क्या है आप CM साहब पता लगा लें. मुझे मालूम होते हुए भी नहीं कहूंगा."

मेरे खिलाफ साजिश की जा रहीः नपाध्यक्ष

महिला स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट के मामले में दो पोस्ट वायरल होने के बाद राजनीति गरमाई हुई है. नपा अध्यक्ष विनोद साहू ने मामले को अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है. नपाध्यक्ष का कहना है कि वे पेयजल की लाइन देखने गए थे. तभी ऊपर से किसी ने कुछ फेंका है. हम पीछे हटे और ऊपर देखने लगे. उन्होंने कहा कि जबकि वहां हम लोगों के साथ बद्तमीजी की गई है. दिग्विजय सिंह पोस्ट कर राजनीति कर रहे है. मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा गया है.

घर में घुसकर मारपीट की का कथित आरोप

बता दें कि घटना 16 जून की बताई जा रही है. बैतूल निवासी फरियादी ने राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पर एक साल से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने कहा कि विनोद साहू ने मुझे फावड़े से भी मारने की कोशिश की, लेकिन मेरे पति ने मुझे घर में बंद कर दिया. आरोपी ने मुझे और मेरे पति को अंजाम भुगतने की धमकी दी है.

नपाध्यक्ष के गुर्गों ने डराया धमकाया

फरियादी जब महिला थाने पहुंचकर शिकायत की तो वहां मौजूद पदाधिकारी ने शिकायत लिखने से मना कर दिया और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. थाने जाते समय भी नपाध्यक्ष के गुर्गों ने मुझे डराया और धमकाया. पीड़िता ने जिम्मेदारों से गुहार लगाते हुए कहा है कि अब अगर यदि मेरे पति या मुझे कुछ होता है तो इसके जवाबदार राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू होंगे.

यहां पढ़ें...

भाजपा नेता की कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, लोगों ने गाड़ी से नीचे उतारा, फिर की धुनाई

थाने में पुलिस के सामने महिला सफाईकर्मियों ने दारोगा को धुना, वीडियो वायरल, जानिये क्या है मामला

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उक्त मामला सोमवार की देर शाम तक मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खिया बना रहा. वहीं मीडिया को दिए गए बयानों के दौरान राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू निष्पक्ष जांच के पश्चात उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए नजर आए. जबकि कोतवाली पुलिस ने नगरपालिका अध्यक्ष के विरुद्ध धारा 294,323 व 506 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 18, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details