राजगढ़: जिला मुख्यालय में स्थित तिलक मार्ग में निवास करने वाली प्रियंका चौरसिया एक शासकीय शिक्षिका के साथ-साथ कृष्ण भक्त भी हैं और वह राजगढ़ जिले की प्रतिष्ठित सामाजिक सेवा संस्था खुशियों के ओटले से जुड़ी हुई हैं. सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें धर्म प्रेमी बंधु अपनी ओर से पूजा पाठ करेंगे. इसी त्योहार के मौके पर सामाजिक संस्था की सदस्य प्रियंका ने रविवार शाम को गरीब बच्चों को शहर के प्रतिष्ठित होटल में भोजन कराया. जिसके बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.
आयोजित किया गया था बच्चों का कार्यक्रम
दरअसल, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पहले रविवार को ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के पीछे जन सहयोग के माध्यम से संचालित होने वाली सामाजिक संस्था 'खुशियों के ओटले' पर बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा-कृष्ण के मनोहर भजनों पर नृत्य और बाल लीलाओं का मंचन किया गया. खुशियों के ओटले के संचालक डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी बच्चों को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट पर ले जाकर उनकी पसंद का भोजन कराया गया.
ये भी पढ़ें: |