मंडी:हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का रेहड़ी और फड़ी वालों की पहचान बताने को लेकर दिए निर्देश सरकार के लिए परेशानी का सबब बन रही है. हालांकि, सुक्खू सरकार ने विक्रमादित्य के बयान से किनारा कर लिया है. लेकिन सुक्खू सरकार और पार्टी का यह सवाल पीछा नहीं छोड़ रही है. आज जबकैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी एक कार्यक्रम में शामिल होने मंडी पहुंचे तो उनसे भी इसको लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा इस मुद्दों को चुनाव से जोड़ना चाहती है, लेकिन मंत्री के बयान से किसी भी प्रकार से चुनाव प्रभावित नहीं होगा.
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार का ठेला, रेहड़ी या फड़ी चलाने वालों की पहचान और नेम प्लेट लगाने के मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने एक सर्वदलीय समिति का गठन किया है, जिसकी सिफारिशें आने के बाद उन्हें कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा. यदि कैबिनेट से इस प्रकार का अप्रूवल मिल जाता है तो सरकार इस पर कार्य करेगी. मंत्री ने बयान दिया है, लेकिन यह कार्य किसी एक के करने का नहीं है. इसलिए इस पर सभी दलों की सहमति से कार्य किया जा रहा है".