राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव नतीजों पर राठौड़ का डोटासरा पर तंज, कहा-जलेबी इनकी बन गई

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं की जलेबी बन गई.

Rajendra Rathore targets Dotasra
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2024, 9:07 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 10:29 PM IST

चूरू: हरियाणा चुनाव में मिले जनादेश पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा यह जनादेश उन सभी ताकतों के मुंह पर तमाचा है, जो समाज को तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों के बारे में जान चुकी है. जलेबी बनाने की बात कहने वाले गोविंद डोटासरा और बाकी कांग्रेस नेताओं की जलेबी बन गई. छोटे-छोटे समाज के लोगों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पैदा कर दिया.

राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर जलेबी को लेकर साधा निशाना (ETV Bharat Churu)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले स्पष्ट जनादेश पर बुधवार को भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई. इस अवसर पर राजेन्द्र राठौड़ ने इस जनादेश को जनता का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है. यह जनादेश उन सभी ताकतों के मुंह पर तमाचा भी है, जो समाज को तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों के बारे में जान चुकी है एवं तीसरी बार किसी पार्टी को जनादेश देना यह भाजपा की नितियों की विजय है.

पढ़ें:राठौड़ का पलटवार, कहा- कांग्रेस की दुर्गति संभालने के बजाए डोटासरा दूसरों के यहां ताक-झांक कर रहे - Madan Rathore on Dotasra

उन्होंने सभी हरियाणा वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर और आगे ले जाएगी. जिस प्रकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन इन पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने प्रदेश को दिया है. यह जीत उसी का परिणाम है. इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. क्योंकि वहां भाजपा का 10 वर्षों का शासन सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. हरियाणा और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होने से कई प्रकार की योजनाएं इन दोनों राज्यों की आपसी सहमती से बनेगी. जिससे प्रदेश एवं चूरू की जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

Last Updated : Oct 9, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details