राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में दारा सिंह एनकाउंटर मुद्दे की एंट्री, राठौड़ ने निर्मल चौधरी के आरोपों पर किया पलटवार - Dara Singh encounter Issue

दारा सिंह एनकाउंटर को लेकर छात्र नेता निर्मल चौधरी के बयान पर पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा है कि FIR में आरोप प्रमाणित नहीं हुआ है. मेरे खिलाफ ट्रायल भी नहीं चला.

Dara Singh encounter Issue
Dara Singh encounter Issue

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 1:39 PM IST

राठौड़ ने निर्मल चौधरी के आरोपों पर किया पलटवार

चूरू.प्रदेश की हॉट सीट में शुमार चूरू लोकसभा का रण अब बड़ा दिलचस्प हो चला है, जहां अब सियासी समर में दारा सिंह एनकाउंटर मुद्दे की एंट्री हो गई. सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ चूरू दौरे पर रहे. इस दौरान राठौड़ ने छात्र नेता निर्मल चौधरी की ओर से बिना नाम लिए मंच से दारासिंह एनकाउंटर को लेकर की गई टिप्पणी का जवाब दिया. राठौड़ ने कहा इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने मुझे आरोप मुक्त माना है और एफआईआर में लगाए गए आरोप प्रमाणित नहीं हुए हैं. मेरे खिलाफ ट्रायल भी नहीं चला.

इसे भी पढ़ें :जानिए दारा एनकाउंटर की पूरी कहानी...

क्या कहा था निर्मल चौधरी ने ? : बता दें कि कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी राहुल कस्वां की नामांकन रैली के दौरान मंच से राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने बिना नाम लिए कहा था कि सामन्तवादी व्यक्ति ने 15 साल पहले दारासिंह की हत्या करवाई थी, उस हत्या का बदला आप लोगों को लेना है. अब राहुल कस्वां की राजनीतिक हत्या करने का प्रयास कर रहा है. इसे कामयाब नहीं होने देना है. दारा सिंह की हत्या की सजा काटकर आया था, अब एक किसान की हत्या करना चाहता है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा की ऐसे मंचों से ऐसी ही अनर्गल बातें होंगी. अगर ऐसा ही था तो वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी 15 साल तक मेरे साथ क्यों रहे.

इसे भी पढ़ें :नामांकन के बाद राहुल कस्वा ने राठौड़ पर कसा तंज, कहा- पार्टी में हावी हो गए हैं सामंतवादी - Lok Sabha Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details