छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब योजना बंद, कांग्रेस बोली बीजेपी कर रही द्वेषपूर्ण राजनीति - टंकराम वर्मा
Rajeev Yuva Mitan Club Scheme Closed बीजेपी सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार की एक और योजना बंद कर दी है.इस योजना का नाम राजीव युवा मितान क्लब योजना है.जिसके माध्यम से कांग्रेस सरकार ने युवाओं को सशक्त बनाने का दावा किया था.लेकिन बीजेपी सरकार ने ना सिर्फ योजना बंद की बल्कि इस योजना के माध्यम से खर्च किए गए पैसों का ब्यौरा भी मांगा है.
रायपुर :छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने कांग्रेस शासन के दौरान शुरु की गई कई योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया है.इसी कड़ी में कांग्रेस सरकार की राजीव युवा मितान क्लब योजना भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई है.छत्तीसगढ़ के खेल और युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने इस योजना को जेब भरने वाली बताया.टंकराम के मुताबिक राजीव मितान क्लब योजना के माध्यम से कांग्रेस के लोग अपनी जेबें भर रहे थे. वहीं कांग्रेस ने इस योजना को बंद करने पर बीजेपी पर हमला किया है.
क्यों हुई राजीव मितान क्लब योजना ? :राजीव मितान क्लब योजना को बंद किए जाने को लेकर खेल और युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यह योजना अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही थी. प्रदेश के युवाओं को इस योजना की लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है.हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी।
बीजेपी पर द्वेषपूर्ण राजनीति करने का आरोप :कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्य जनक है कि बीजेपी राजनीतिक विद्वेष के अनुसार निर्णय ले रही है. राजीव युवा मितान क्लब राज्य के युवाओं के हितों और उनके सर्वांगीण विकास के लिए बनाया गया था. इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं थी.
''राजीव मितान क्लब योजना बनाने का उद्देश्य युवाओं का हित और संवर्धन करना था. लेकिन दुर्भाग्य जनक है कि भाजपा की सरकार राजीव मितान योजना को बंद कर रही है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है-'' सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग कांग्रेस
क्या थी राजीव मितान क्लब योजना ? :कांग्रेस सरकार ने 12 जनवरी 2020 को राज्य युवा महोत्सव के दौरान इस योजना की शुरुआत की थी. 18 सितंबर 2021 को योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना में 20 से 40 युवाओं को जोड़ा गया.इन युवाओं के माध्यम से प्रदेश में क्लब बनाए गए. राजीव युवा मितान क्लब के तहत 13 हजार 269 क्लब बनाए गए. जिन्हें हर तीन महीने में 25 हजार रुपये की अनुदान राशि मिलती थी. इस तरह से हर साल क्लब को एक लाख रुपए मिलते थे. राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के तहत बीते 02 साल में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रूपए का भुगतान हुआ.
सत्ता बदलते ही योजना पर लगी रोक : लेकिन छत्तीसगढ़ मेंसत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं पर ब्रेक लग गया.इनमें से एक योजना राजीव मितान क्लब भी है. बीजेपी सरकार ने 27 दिसंबर को एक आदेश जारी किया था. जिसके तहत जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय समितियों के साथ मितान क्लबों के खातों में उपलब्ध राशि के अंतरण और व्यय पर प्रतिबंध लगाया गया था.राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर राजीव युवा मितान क्लब योजना के अंतर्गत किए गए व्यय की जानकारी और व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है.