हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की गारंटियों पर बिंदल ने सुक्खू सरकार को घेरा, नरेश चौहान ने विपक्ष पर किया पलटवार - RAJEEV BINDAL SLAMS SUKHU GOVT

हिमाचल में सत्ता-विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. जहां गारंटियों पर राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार को घेरा. वहीं, नरेश चौहान ने पलटवार किया.

हिमाचल में सत्ता-विपक्ष के बीच जुबानी जंग
हिमाचल में सत्ता-विपक्ष के बीच जुबानी जंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 1:36 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सत्ता और विपक्ष के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जारी है. भाजपा नेता जहां कांग्रेस पर झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आने का आरोप लगा रही है. वहीं, सत्ता दल के नेता भाजपा पर सिर्फ विरोध की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. एक बार फिर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने भाजपा पर पलटवार किया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, "हिमाचल की कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों का भंडाफोड़ हो गया है. पूरे देश को पता लग गया कि हिमाचल में सत्ता प्राप्त करने के लिए किस तरह कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की गरीब और आम जनता को ठगा है. झूठी गारंटियों का पहाड़ खड़ा करके कांग्रेस ने लोगों से वोट ले लिए. लेकिन अब वो झूठी गारंटियां एक-एक करके धराशायी हो रही है".

हिमाचल में सत्ता-विपक्ष के बीच जुबानी जंग (ETV Bharat)

डाॅ. बिंदल ने कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी के सभी नेता, मुख्यमंत्री, यहां तक कि राहुल गांधी, और सोनिया गांधी को नसीहत दे डाली कि उतनी ही झूठी गारंटियां दो, जितनी पूरी की जा सके. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कर्नाटक सरकार का बेड़ा गर्क हो गया है और अब और सरकारों का बेड़ा गर्क न करें".

डाॅ. बिंदल ने कहा, "हिमाचल की जनता को जिस तरह से ठगा गया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और न कभी भविष्य में ऐसा होगा. कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और सभी मंत्रीगण ने ऐसे गिरगिट की तरह रंग बदले कि जहां गारंटियां को पूरी करनी थी, वहां खटाखट टैक्स लगाना शुरू कर दिया. बिजली पर टैक्स, पानी पर टैक्स, डिपुओं से मिलने वाले राशन पर टैक्स, डीजल पर टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी पर टैक्स, इन्होनें किसी को नहीं छोड़ा".

डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा, "22 महीने की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है. हर रोज नई बातें करते हैं, आज हिमाचल प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि जिन विषयों को लेकर, जिन गारंटियों को लेकर, जिन झूठे वादों को लेकर आप सत्ता में आए थे, उनका क्या हुआ ? आज केवल दोषारोपण करके अपना गुजारा कर रहे हैं. लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल के सभी नेताओं को अच्छी सीख दी है और अब जनता को इसका हिसाब-किताब बराबर करना है".

वहीं, भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार किया है. नरेश चौहान ने कहा, "हिमाचल सरकार गारंटियों को पूरा करने का काम कर रही है. लेकिन विपक्षी नेताओं को केवल विरोध करने की बीमारी लग गई है. विपक्ष का काम केववल विरोध करना नहीं होना चाहिए. सकारात्मक विरोध होना चाहिए. प्रदेश के विकास के हित के लिए विपक्ष को भी साथ होना चाहिए. जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री के पास प्रदेश हित में कोई सुझाव आएंगे तो उसका स्वागत किया जाएगा, लेकिन बीते दो सालों में ऐसा हुआ नहीं कि कोई सुझाव आया हो".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 8 लाख लोगों को मिल रहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ, मापदंड लचीला बनने से इतने नए लाभार्थी दायरे में आए

Last Updated : Nov 4, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details