राजस्थान

rajasthan

अजमेर से डोनेट फॉर न्याय अभियान की लॉचिंग, अभिमन्यु पूनिया बोले- यूथ कांग्रेस ही कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 6:54 PM IST

राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया ने सोमवार को अजमेर में पहाड़गंज स्थित शीतला माता चौक में डोनेट फॉर न्याय अभियान की शुरुआत की है. साथ ही 'न्याय दो रोजगार दो' अभियान के तहत पंजीकरण फार्म युवाओं से भरवाने का भी आगाज किया है.

Rajasthan Youth Congress
Rajasthan Youth Congress

अजमेर से डोनेट फॉर न्याय अभियान की लॉचिंग

अजमेर. राजस्थान युवा कांग्रेस ने 'न्याय दो रोजगार दो' के तहत पंजीकरण फार्म युवाओं से भरवाने और डोनेट फॉर न्याय अभियान की लॉचिंग की है. राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया की ओर से यह शुरुआत की गई है. पूनिया ने कहा कि युवाओं को जगाने और मोदी सरकार के झूठे दावों के खिलाफ युवाओं को घर से निकालकर एकजुट करने का काम यूथ कांग्रेस कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर यह अभियान सोमवार से शुरू किया गया है.

युवाओं के हाथ खाली : पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी न्याय यात्रा पूरे देश में निकाल रहे हैं. इसको लेकर यूथ कांग्रेस हर घर जाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस ने अजमेर डोनेट फ़ॉर न्याय अभियान की लॉचिंग अजमेर से की है. इसके तहत युवाओं से 67 रुपए लिए जा रहे हैं. इस राशि को चंदे के रूप में न्याय यात्रा में लगाया जाएगा. अभियान के तहत यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और मोदी सरकार की विफलताओं को बताएंगे. केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले करोड़ों युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, जबकि मोदी सरकार को केंद्र में 9 वर्ष से अधिक का कार्यकाल हो चुका है, इसके बाद भी युवाओं के हाथ खाली हैं.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव में 'मिशन 25' के लिए भाजपा का मास्टर प्लान, इन तीन अभियानों में जुटे पार्टी कार्यकर्ता

यूथ कांग्रेस की लड़ेगा लड़ाई : पूनिया ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं, किसानों समेत हर वर्ग को ठगने का काम किया है. इसके तहत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवाओं से न्याय दो रोजगार दो फॉर्म भरवाकर पंजीकरण करने का काम करेंगे. अजमेर की दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 के बूथ से अभियान की शुरुआत की है. पूनिया ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार फॉर्म भरवाए जाएंगे. केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर नहीं करने तक यूथ कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी.

यूथ कांग्रेस ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी : अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूती के साथ कांग्रेस के लिए खड़ा है. यूथ कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में किसी तरह की कोई कमी न हो इसके लिए अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में कितने युवा हैं और किस पार्टी के हैं, यह सामने है. सीनियर कांग्रेस नेताओं के मैनेजमेंट में कहीं न कहीं यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने आप को हताहत समझता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. यूथ कांग्रेस ही कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी बनने का काम करेगी.

Last Updated : Feb 5, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details