जयपुर.प्रदेश में प्री मानसून के बाद बरसात का दौर जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार को आठ जिलों के लिए बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक सोमवार को उदयपुर और अजमेर संभाग में मेघ मेहरबान रहेंगे. इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज हवा चलेगी और हल्की वर्षा की संभावना है.
रविवार को जारी रहा बरसात का दौर :पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश फतेहगढ़, जैसलमेर में 33 mm और दक्षिणी राजस्थान के गलियाकोट, डूंगरपुर में 32 mm बारिश दर्ज की गई है. आज भी जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश होने की संभावना है. खास तौर पर दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है. दिनांक 25 जून से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और 26-27 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. 23 जून को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जोधपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.