अजमेर :शहर में गत शनिवार से लगातार हो रही बारिश पुराने और जर्जर मकान के लिए कहर बन रही है. जॉन्सगंज इलाके में स्थित एक पुराने मकान की दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि गली में खड़ी स्कूटी मलबे से क्षतिग्रस्त हो गई. गली में मलबा गिरने से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है. ऊपरी मंजिल की दीवार का मलबा बिजली के तारों पर गिरने से करंट फैल गया. गनीमत रही कि करंट की चपेट में कोई नहीं आया. इधर फॉयसागर झील से ओवरफुल पानी बांडी नदी से आनासागर झील में आने से झील ने अपनी सीमा लांघ दी है. प्रशासन ने झील का जल स्तर कम करने के लिए 2 गेट और खोले है. झील से 10-10 इंच के अनुपात में पानी निकाला जा रहा है.
शनिवार से ही अजमेर में रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी माध्यम तो कभी रिम झिम बारिश हो रही है. शनिवार से अब तक करीब साढ़े 5 इंच बारिश अजमेर में हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश ने अजमेर की रफ्तार को धीमा कर दिया है. बारिश के कारण गई निचली बस्तियों में पानी भर आया है. कई जगह पर लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. नगरा, राबड़िया मोहल्ला, गुलाबबाड़ी स्थित नया घर क्षेत्र में तेजाजी की देवली, परशुराम कॉलोनी, आम का तालाब, फॉयसागर रोड समेत कई क्षेत्र पानी में जलमग्न है. लगातार हो रही बारिश पुराने और जर्जर मकानों के लिए भी कहर बन रही है.
आनासागर झील के दो गेट से 10-10 इंच की औसत में पानी निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि फॉयसागर झील से ओवरफुल पानी की आवक आना सागर झील में हो रही है. देर रात तक झील के पानी का स्तर कम हो जाएगा. गेट खोलने के साथ ही बजरंग गढ़ से महावीर सर्किल जाने वाला मार्ग अवरोध कर दिया है. ट्राफिक अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है.- भारती दीक्षित, जिला कलेक्टर अजमेर
जॉन्सगंज क्षेत्र में एक पुराने मकान की ऊपरी मंजिल की दीवार ढहने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि गली में खड़ी स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मलबा गिरने से गली में रास्ता बाधित हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी मंजिल से दीवार का मलबा बिजली के तारों पर गिरने से तार टूट गया और करंट फैल गया. गनीमत रही कि लोगों की सूझबूझ के कारण कोई व्यक्ति और पशु करंट की चपेट में नहीं आया.