राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बर्फीली हवाओं से 12 जिलों में येलो अलर्ट, जानें राजस्थान में कहां रहा सबसे सर्द मौसम - WEATHER IN RAJASTHAN

राजस्थान में उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं से सर्दी बढ़ गई है. 12 जिलों में सर्दी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Weather in Rajasthan
मौसम विभाग राजस्थान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 1:48 PM IST

जयपुर:राजस्थान के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार रात को हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मैदानी इलाकों में फतेहपुर शेखावाटी सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सीकर, चूरू और संगरिया (हनुमानगढ़) में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान पाली में 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदेश में पारा लुढ़कने से सर्दी बढ़ गई. लोग जगह जगह अलाव तापते हुए नजर आए. अलसुबह यहां पर्यटन स्थलों पर वीरानी देखने को मिली. इस साल सर्दी के सीजन का सबसे कम तापमान फतेहपुर शेखावाटी में 1.0 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके बाद शेखावाटी में हाड कांपने वाली ठंड की शुरुआत हो गई है. इसके पहले सोमवार को दिनभर चली ठण्डी हवाओं के कारण लोग ठिठुरते हुए देखे गए.

पढ़ें: फतेहपुर में 1 डिग्री पहुंचा तापमान, माउंट आबू में भी चल रहीं बर्फीली हवाएं

12 जगह आज येलो अलर्ट:उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है. आज सुबह से प्रदेश में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर और जैसलमेर शामिल हैं. 11 दिसंबर को जिन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, उनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर और उदयपुर शामिल है. 12 तारीख को येलो अलर्ट वाले जिलों में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, उदयपुर और जैसलमेर शामिल हैं. 13 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, उदयपुर और जैसलमेर में शीत लहर को लेकर अलर्ट रहेगा.

इस कारण से बढ़ी है सर्दी:मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 7-8 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल एरिया में एक्टिव हुआ था. इस सिस्टम से इन राज्यों में कई जगह बारिश के साथ बर्फबारी हुई. ये सिस्टम अब थोड़ा आगे बढ़ गया है, उत्तर से बफीर्ली हवा चलनी शुरू हो गई, जिसकी वजह से सर्दी का असर ज्यादा हो रहा है.

यह रहा तापमान का असर:सोमवार रात को प्रदेश में 24 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे भी नीचे रहा है. यहां फतेहपुर, चूरू, संगरिया और सीकर सबसे सर्द इलाकों में शामिल रहे. वहीं, माउंट आबू का भी तापमान नीचे आया है. इसके अलावा प्रदेश में न्यूनतम तापमान वाले इलाकों में गंगानगर 5.8, करौली 6.5, अंता (बारां) 6. 8, चित्तौड़गढ़ 7.2, वनस्थली और बीकानेर 7.4 , जालौर 7.6, आबू रोड 8.2 , जैसलमेर 8.3 , अलवर 8.4, अजमेर 8.6, जयपुर 8.7, भीलवाड़ा 8.8, धौलपुर 9, कोटा 9.4 , डबोक 9.6, फलोदी 9.8, जोधपुर शहर और डूंगरपुर में तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details