राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठंड से कांप रहा राजस्थान! मावठ के बाद अब कोहरे और शीतलहर का प्रकोप, इन जिलों में अलर्ट - RAJASTHAN MAUSAM

प्रदेश में दो दिन मावठ की बरसात के बाद शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है. रविवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.

RAJASTHAN MAUSAM
राजस्थान का मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 12:29 PM IST

जयपुर : राजधानी जयपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. मावठ के बाद पूर्वी हवाओं ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी है. ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तपते भी नजर आ रहे हैं. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर के बस्सी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और आगरा जाने वाली रेलवे लाइन पर भी घना कोहरा दिखा. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने के कारण इस रेलवे लाइन पर चलने वाली कई ट्रेन लेट चल रही है.

जयपुर शहर धुंध की आगोश में :जयपुर के पर्यटन स्थलों पर अल सुबह से कोहरा छाए रहने के कारण सैलानी भी मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. राजधानी में सुबह 10 बजे तक सूरज के दीदार नहीं हुए. हालत यह रही कि धुंध और कोहरे के कारण आमेर महल नजर नहीं आ रहा था. शनिवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई. राज्य में अनेक स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया.

ठंड से कांप रहा राजस्थान! (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढे़ं.प्रदेश में आज से सक्रिय होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, जानिए कहां हो सकती है बारिश

11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट :राजस्थान के 28 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. यहां अगले तीन दिन तापमान और गिरेगा. रविवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, पाली, सिरोही और डूंगरपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, टोंक, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

धुंध की आगोश में घिरा प्रदेश (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

फतेहपुर शेखावाटी में जमी बर्फ :एक बार फिर शेखावाटी के तापमान में गिरावट देखने को मिली. यहां खेतों में तारबंदी के ऊपर ओस की बूंदें बर्फ की परत के रूप में जमी हुई देखने को मिली. हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का असर दिखा. मैदानी भागों में वाहनों के शीशों और सीट्स पर बर्फ की परत जम गई.

पढ़ें.पश्चिमी विक्षोभ से आज भी ओलावृष्टि का अलर्ट, धोरों की धरती पर मावठ ने बढ़ाई धूजणी

इन जिलों में ये हालात :श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है. तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, टोंक जिले में कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है. यहां हाईवे से लेकर ग्रामीण इलाके तक घना कोहरा पसरा हुआ है. दौसा में भी बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्दी के तीखे तेवर दिखे.

10 डिग्री गिरा माउंट आबू का तापमान :सिरोही के तापमान में दो दिनों में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन कई स्थानों पर -1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच न्यू ईयर मनाने के लिए गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Dec 29, 2024, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details