जयपुर : राजधानी जयपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. मावठ के बाद पूर्वी हवाओं ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी है. ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तपते भी नजर आ रहे हैं. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर के बस्सी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और आगरा जाने वाली रेलवे लाइन पर भी घना कोहरा दिखा. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने के कारण इस रेलवे लाइन पर चलने वाली कई ट्रेन लेट चल रही है.
जयपुर शहर धुंध की आगोश में :जयपुर के पर्यटन स्थलों पर अल सुबह से कोहरा छाए रहने के कारण सैलानी भी मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. राजधानी में सुबह 10 बजे तक सूरज के दीदार नहीं हुए. हालत यह रही कि धुंध और कोहरे के कारण आमेर महल नजर नहीं आ रहा था. शनिवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई. राज्य में अनेक स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया.
पढे़ं.प्रदेश में आज से सक्रिय होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, जानिए कहां हो सकती है बारिश
11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट :राजस्थान के 28 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. यहां अगले तीन दिन तापमान और गिरेगा. रविवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, पाली, सिरोही और डूंगरपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, टोंक, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.