राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather : फतेहपुर में 1 डिग्री पहुंचा तापमान, माउंट आबू में भी चल रहीं बर्फीली हवाएं - राजस्थान का मौसम

राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके कारण कई क्षेत्रों में तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया गया.

राजस्थान मौसम
राजस्थान मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 11:30 AM IST

सीकर/सिरोही : प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. सर्द हवाएं चलने के कारण महज 12 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में करीब 5.5 डिग्री की गिरावट आई. इससे सीकर जिले के फतेहपुर में इस सर्दी के सीजन में अब तक का सबसे कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार तराई के क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ताममान और गिर सकता है. इससे मैदानी क्षेत्रों में तेज सर्दी बढ़ जाएगी. वहीं, सिरोही के हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज जी जा रही है.

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले तीन साल में पहली बार सीजन में 9 दिसंबर का दिन सबसे ठंडा रहा. वर्ष 2021 में फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर 2 दिसंबर का दिन 2.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा था. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी में कुछ दिनों तक शीतलहर का दबाव रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर कोहरा भी आ सकता है. वहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.

राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट (ETV Bharat Sirohi)

पढे़ं.माउंट आबू के तापमान में गिरावट, अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन

घास पर ओस की बूंदें जम गई : सिरोही जिले में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया किया. तापमान में गिरावट के चलते घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत, मैदानी इलाकों में घास पर ओस की बूंदें जम गई. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर देखने को मिल रहा है.

पर्यटक पहुंच रहे है माउंट आबू :सर्दी के बढ़ते असर के बीच इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का आनंद ले रहे हैं. बता दें कि माउंट आबू का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सोमवार के मुकाबले 3 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Dec 10, 2024, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details