जयपुर : विधानसभा में आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हंगामे के पूरे आसार है. भूमाफियाओं की बढ़ती गतिविधियों को लेकर सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा. माना जा रहा है प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में उठने वाले इस मुद्दे पर हंगामा हो सकता है. विधानसभा के बजट सत्र कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. प्रश्नकाल के दौरान 23 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 26 प्रश्न अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. कुल 49 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होगा.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : दरअसल विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष-विपक्ष के 49 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. 23 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 26 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है, जिसमें मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, वित्त, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन और डेयरी, संसदीय कार्य विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. इसके बाद शून्यकाल में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होंगे, जिसमें विधायक शंकर सिंह रावत अल्पसंख्यक मंत्री का ब्यावर क्षेत्र में चीता मेहरात और काठात समाज से जुड़े मामले पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे. रावत मुस्लिम अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक के आदेश जारी करवाने के संबंध में ध्यानाकर्षण करेंगें.