राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुलदाउदी की महक से गुलजार हुआ राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस, डिप्टी सीएम ने फ्लावर शो का किया उद्घाटन - CHRYSANTHEMUM EXHIBITION AT RU

राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार को गुलदाउदी प्रदर्शनी का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया.

chrysanthemums in exhibition
गुलदाउदी प्रदर्शनी का उद्घाटन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 11:29 PM IST

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय गुलदाउदी की महक से गुलजार हो गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार से गुलदाउदी प्रदर्शनी शुरू हो गई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया. जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में विधायक, सिंडीकेट सदस्य और कुलपति अल्पना कटेजा भी उपस्थित रहीं. प्रदर्शनी 7 से 9 दिसंबर तक चलेगी. इसका समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रहेगा.

उपमुख्यमंत्री ने किया गुलदाउदी प्रदर्शनी का उद्घाटन (ETV Bharat Jaipur)

प्रदर्शनी में गुलदाउदी के पौधों की प्रदर्शनी के अलावा पौधों की बिक्री भी होगी. इस बार गुलदाउदी के पौधों की कीमत 150 रुपए तय की गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 50 रुपए अधिक है. इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि विश्वविद्यालय में 38वीं गुलदाउदी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है. हम सभी को मिलकर पौधे लगाकर अच्छा वातावरण बनाना चाहिए. सभी खुशहाली से रहें. फूलों की तरह चेहरे पर भी मुस्कान लेनी चाहिए.

पढ़ें:Farming in Central Jail: यहां बंदी उगा रहे फल-सब्जियां, गुलदाउदी-गेंदा की पौध जेल में बिखेर रही छटा

प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मेहमानों के लिए हर तिराहे-चौराहे और हर सड़क पर सजावट की गई है. राइजिंग राजस्थान में आने वाले मेहमानों को लगे कि जयपुर शहर अच्छा और सुंदर है. भाजपा हमेशा हिंदुस्तान के हर व्यक्ति के बारे में सोचती है, जो पंक्ति में पीछे रह गया, उसे आगे लाने की सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. इसी तरह प्रदेश की भाजपा सरकार भी है. राइजिंग राजस्थान में जो एमओयू हुए हैं, वह युवाओं के लिए एक सौगात होगी. युवाओं को रोजगार मिलेगा, राजस्थान का विकास भी होगा.

पढ़ें:ठंडे इलाकों में उगने वाला फूल 'गुलदाउदी' उगा रहे हैं जयपुर में, जानिए कैसै और कितनी हो रही है आमदनी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में 3 लाख से अधिक लोग आएंगे. राजस्थान सरकार के कार्यकाल में जो कार्य हुए हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखेंगे. पीएम मोदी की सोच के अनुसार हम जो कार्य कर रहे हैं, वह जनता के सामने रखेंगे. कांग्रेस सरकार ने जाते-जाते इन्वेस्टमेंट समिट किया था, लेकिन उसे वह धरातल पर नहीं उतार पाए. लेकिन अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक विजन लिया है कि जो एमओयू किया है उसे धरातल पर उतारेंगे.

पढ़ें:राजस्थान विश्वविद्यालय में गुलदाउदी की प्रदर्शनी शुरू, 40 से ज्यादा किस्मों के 3700 पौधे किए गए है तैयार

वहीं, कुलपति अल्पना कटेजा का का कहना है कि 38वीं गुलदाउदी प्रदर्शनी में 30 तरह की गुलदाउदी अलग-अलग कलर और अलग-अलग प्रजाति की हैं. 2 दिन प्रदर्शनी रखी जाएगी, उसके बाद फिर विक्रय किया जाएगा. यह प्रदर्शनी गुलदाउदी के पौधों को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा मंच है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में गुलदाउदी के पौधों की विशाल रेंज देखी जा सकती है, जो कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details