राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 संपन्न, बीकानेर के होमिल मदान बने चैंपियन - Homil Madan became champion - HOMIL MADAN BECAME CHAMPION

अजमेर में राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 संपन्न हो गया. बीकानेर के होमिल मदान इस टूर्नामेंट के चैंपियन बने हैं. टूर्नामेंट में टॉप फोर रहे खिलाड़ी 17 से 27 अगस्त को गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

बीकानेर के होमिल मदान बने चैंपियन
बीकानेर के होमिल मदान बने चैंपियन (फोटो ईटीव भारत अजमेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 9:06 AM IST

राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 संपन्न (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर. जिले की पटेल स्टेडियम में स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 के चैंपियन बीकानेर के होमिल मदान बने हैं. वहीं दूसरे स्थान पर जयपुर के तरुण शर्मा और तीसरे स्थान पर जोधपुर के देवेंद्र कुमार रहे. प्रतियोगिता में टॉप फ़ॉर रहे चारों विजेता आगामी दिनों में गुरुग्राम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय चेस टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

अजमेर में राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 का समापन शनिवार देर शाम को हुआ. प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अजमेर शतरंज एसोसिएशन के सचिव नृसिंह दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 अगस्त तक पटेल स्टेडियम की स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुआ है. प्रतियोगिता में राजस्थान के 18 जिलों से 185 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में 5 वर्ष की आयु से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्ग खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह रहा. खिलाड़ियों के साथ आए परिजनों ने भी व्यवस्थाओं की सराहना की. प्रतियोगिता में अजमेर बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया. प्रतियोगिता के समापन के बाद परिणाम की घोषणा की गई. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीकानेर के होमिल मदान पहले पायदान पर रहे. जबकि दूसरे स्थान पर जयपुर के तरुण शर्मा और तीसरे स्थान पर जोधपुर के देवेंद्र कुमार रहे. वही चौथे स्थान पर व्रशांक चौहान और पांचवे स्थान पर होनी अरोड़ा ने कब्जा जमाया.

पढ़ें: रोज सुबह उठकर खा लें यह फल, चुटकियों में शरीर में जमा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा बाहर, दिल होगा बाग-बाग... - HEALTH TIPS

एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन काज़मी ने बताया कि प्रथम विजेता को ट्रॉफी के साथ नगद 10 हजार रुपए , दूसरे स्थान पर रहे खिलाड़ी को ट्रॉफी और 7 हजार नगद एवं तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ 5 हजार रुपए नगद दिए गए. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में भी पुरस्कृत किया गया है.

टॉप फोर करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व :दाधीच ने बताया कि 17 से 27 अगस्त को गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में होमिल मदान, तरुण शर्मा, देवेंद्र कुमार और व्रशांक चौहान को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है. यह चारों खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details