अजमेर. जिले की पटेल स्टेडियम में स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 के चैंपियन बीकानेर के होमिल मदान बने हैं. वहीं दूसरे स्थान पर जयपुर के तरुण शर्मा और तीसरे स्थान पर जोधपुर के देवेंद्र कुमार रहे. प्रतियोगिता में टॉप फ़ॉर रहे चारों विजेता आगामी दिनों में गुरुग्राम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय चेस टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.
अजमेर में राजस्थान स्टेट सीनियर ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 का समापन शनिवार देर शाम को हुआ. प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अजमेर शतरंज एसोसिएशन के सचिव नृसिंह दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 अगस्त तक पटेल स्टेडियम की स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुआ है. प्रतियोगिता में राजस्थान के 18 जिलों से 185 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में 5 वर्ष की आयु से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्ग खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह रहा. खिलाड़ियों के साथ आए परिजनों ने भी व्यवस्थाओं की सराहना की. प्रतियोगिता में अजमेर बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया. प्रतियोगिता के समापन के बाद परिणाम की घोषणा की गई. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीकानेर के होमिल मदान पहले पायदान पर रहे. जबकि दूसरे स्थान पर जयपुर के तरुण शर्मा और तीसरे स्थान पर जोधपुर के देवेंद्र कुमार रहे. वही चौथे स्थान पर व्रशांक चौहान और पांचवे स्थान पर होनी अरोड़ा ने कब्जा जमाया.