जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को राजस्थान राज्य सिविल सेवा सीएस चैलेंजर कप लॉन टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी तक होगा. प्रतियोगिता के तहत टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. प्रतियोगिता में लीग कम नॉक आउट पद्धति पर मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है. टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं कॉलेज शिक्षा विभाग की टीमों ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजस्थान चिकित्सा सेवा, राजस्थान सचिवालय सेवा, राजस्थान लेखा सेवा, राजस्थान पशुपालन सेवा की टीमों ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. महिला वर्ग में राजस्थान लेखा सेवा, राजस्थान पशुपालन सेवा, राजस्थान चिकित्सा सेवा एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीमों ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नवीन महाजन और भवानी सिंह देथा ने भी शिरकत की. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी समारोह में मौजूद रहे.