राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'...पकड़े गए तो चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग', फिल्म शोले के अंदाज में RSSB अध्यक्ष ने नकलचियों को दी चेतावनी - RAJASTHAN STAFF SELECTION BOARD

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने फिल्म शोले के अंदाज में नकलचियों को चेतावनी दी है.

RSSB Chairman Alok Raj
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ((X- @alokrajRSSB))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 6:31 AM IST

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले के अंदाज में नकलचियों को चेताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शोले फिल्म के वीरू के अंदाज में कहा कि नकल करने की सोच रहे हैं तो याद रखना, पकड़े गए तो हवालात की सैर और चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग हो जाएगा और वो भी कम से कम 10 साल के लिए.

भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने और डमी कैंडिडेट को रोकने के उद्देश्य से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नए-नए पहल कर रहा है. कभी एग्जाम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कभी बायोमेट्रिक अटेंडेंस, कभी सीसीटीवी कवरेज तो कभी हैंडराइटिंग के नमूने लेने जैसे कई प्रयोग करते हुए परीक्षाओं में अनियमितता रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें.अब कुर्ता पजामा पहनकर ही दे सकेंगे एग्जाम! कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्रेस कोड में किया बदलाव

इसी क्रम में हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मुख्य द्वार पर ही डीटेल्ड फ्रिस्किंग भी शुरू की गई है, जिसके तहत मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच की गई. इसमें पाया गया कि मेटल जिप वाली पैंट, जींस और जैकेट की वजह से मेटल डिटेक्टर में बीप की आवाज आई और अभ्यर्थियों की गहनता से चेकिंग करनी पड़ी. ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने ड्रेस कोड में ही बदलाव करने का एलान कर दिया और मेटल जिप वाले पैंट, जींस और जैकेट की बजाय पजामा कुर्ता पहनने की हिदायत दी. इसपर विवाद शुरू हुआ. बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों और छात्र संगठनों ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की.

शोले के अंदाज में चेतावनी : वहीं, ड्रेस कोड में किए गए बदलाव को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर मंथन भी हुआ, जिसके बारे में बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि 'बोर्ड के ऑफिसर ने आज मुझे बोला साब ये क्या कर दिया अब तो लड़के नाड़े में कारतूस छुपा कर लाएंगे. सच्ची? मुझे नहीं लगता कि लोग ऐसा करेंगे. मगर जो करने की सोच रहे हों याद रखना, पकड़े गए तो हवालात की सैर एंड चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग हो जायेगा और वो भी कम से कम 10 साल के लिए.' इस बयान पर कुछ अभ्यर्थियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शब्दों की गरिमा का ध्यान रखने की नसीहत दी. वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने पत्तों से बने कपड़ों की फोटो शेयर कर ड्रेस कोड में बदलाव करने की मांग रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details