राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहले फेरे और फिर जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार - FOUR ARRESTED IN CASE

राजस्थान की सिरोही पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश. मामले में चार गिरफ्तार किया.

LOOTERI DULHAN GANG BUSTED
लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश (ETV BHARAT SIROHI)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2024, 6:53 PM IST

सिरोही :जिले की स्वरुपगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र के अचपुरा में एक युवक से पैसे लेकर शादी करने और फिर जेवरात लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानें पूरा मामला : स्वरुपगंज थाना अधिकारी कलम सिंह ने बताया कि अचपुरा निवासी पीड़ित अशोक कुमार पुत्र सुजारामजी छिपा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी शादी नहीं होने पर दलाल ओमप्रकाश अग्रवाल और कैलाश अग्रवाल ने शादी कराने की एवज में ढाई लाख रुपए की मांग की. उसके बाद उसने 30 हजार रुपए फोन पे से और 70 हजार नकद दिए.

इसे भी पढ़ें -लुटेरी दुल्हनों के गिरोह ने तीन दोस्तों को लगाया चूना, शादी के बाद माल समेट हुईं फरार, जानें पूरा मामला

एक लाख रुपए लेने के बाद दलाल उसे महाराष्ट्र के अमरावती ले गए, जहां उसने सुषमा अभ्यंकर, उसकी मौसी राजकन्या विजयराव तेलमोरे, दूसरी मौसी अन्नू और मौसा बिलास दामोदर इंगले निवासी प्रबुद्ध नगर वडाली अमरावती से मुलाकात कराई. साथ ही कहा कि सुषमा अविवाहित है. शादी के लिए 1.5 लाख रुपए देने होंगे.

5 मई, 2024 को दलाल और अमरावती से सुषमा सहित उसके रिश्तेदार स्वरुपगंज आए और एक होटल में रुके. वहीं, होटल में बाकी के 1.5 लाख रुपए देने की मांग की. इस पर पीड़ित ने दलाल को 1.5 लाख रुपए दे दिए. ऐसे में दलाल ने कुल 2.5 लाख रुपए लिए. उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर कासिंद्रा गए और वहां हिंदू रीति रिवाज से सुषमा के साथ उसका विवाह हुआ.

वहीं, 11 मई को सुषमा और उसके साथ आई मौसी-मौसा ने रुपयों की मांग की. इस पर पर मौसी अन्नू को 40 हजार, उसके बाद 30 हजार रुपए और उसके बाद 20 हजार उसके बैंक खाते में फोन पे से ट्रांसफर किए. इतना ही नहीं 65 हजार नकद उसकी दूसरी मौसी राजकन्या और मौसा विलास दामोदर इंगले को होटल में दिए. फिर उन लोगों ने सुषमा को पीड़ित के साथ उसके गांव भेजा.

इसे भी पढ़ें -जयपुर के फुलेरा से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, नावां के साठ्या गैंग से है कनेक्शन, 25 लाख रुपए ठगे

शादी के बाद फोन और जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन :पीड़ित अशोक ने बताया कि वो 26 मई को आबू रोड से जयपुर गया, जहां से ट्रेन से बागेश्वरधाम जाने के लिए खजुराहो होते हुए बागेश्वरधाम (मध्यप्रदेश) पहुंचा. वहां से वो लोग वापस अजमेर आए, जहां से पुष्कर दर्शन कर सालासर बालाजी धाम दर्शन करने गए. हालांकि, मंदिर में दर्शन के बाद दुकान में खरीदारी करने के दौरान सुषमा फरार हो गई.

लुटेरी दुल्हन सहित चार गिरफ्तार :पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सुषमा से शादी के बाद उसने उसे 20 हजार का मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात दिए थे. वहीं, सोमवार को पुलिस ने सिंधु उर्फ इंदु (43) पत्नी विलास राव इंगडे महादेव खोरी, निवासी न्यू प्रिया कॉलोनी अमरावती महाराष्ट्र, राजकन्या (40) पत्नी विजय तेलमोरे महादेव खोरी, निवासी न्यू प्रिया कॉलोनी अमरावती महाराष्ट, लुटेरी दुल्हन सुषमा किशोर (29) पुत्री किशोर अभ्यंकर निवासी बुद्ध बिहार, आसेगांव, जिला अमरावती ग्रामीण महाराष्ट्र और दलाल कैलाश अग्रवाल (65) निवासी वासा, हाल नई धनारी स्वरुपगंज को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details